ममता बनर्जी ने राहुल को दिखाया आईना जब देश की बात हो तो कैसे देते हैं जवाब

Mamata Banerjee On Bangladesh: बांग्लादेश के नेताओं के भड़काऊ बयानों का पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने साफ कहा कि अगर बांग्लादेश हमारी जमीन पर कब्जा करेगा तो हम क्या लॉलीपाप खाते रहेंगे.

ममता बनर्जी ने राहुल को दिखाया आईना जब देश की बात हो तो कैसे देते हैं जवाब
कोलकाता. बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही वहा की अंतरिम सरकार के नेताओं की जुबान भारत के खिलाफ आग उगल रही है. इसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल पैदा हो गया है. बांग्लादेश के नेताओं ने भड़काऊ बयान देते हुए कहा कि उनका दावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा तक पर है. इसके खिलाफ पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर बंद का आयोजन किया गया था. बहरहाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के नेताओं को सीधे आईना दिखाने का काम किया है. उन्होंने सोमवार को इन बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इससे साफ है कि ममता बनर्जी भले ही विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हों मगर जब देश की बात आती है तो वो राहुल गांधी की लाइन पर कभी नहीं जाती हैं. इसका परिचय वो हाल ही में कई बार दे चुकी हैं. इस मामले में वे देश के पीएम नरेंद्र मोदी के रुख के साथ खड़ी रहती हैं. ममता बनर्जी ने कुछ बांग्लादेशी नेताओं के इन भड़काऊ बयानों पर सोमवार को कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की जिनमें कहा गया है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर सकता है. बनर्जी ने इन बयानों को खारिज करते हुए इन्हें ‘बेतुका’ करार दिया और कहा कि ‘आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा करेंगे और हम बैठकर लॉलीपाप खाते रहेंगे?’ गिरिराज सिंह ने दिया बयान इस मामले पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी बयान दिया और पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तजा मुफ्ती के बयान का जवाब दिया. सिंह ने कहा कि ‘इल्तिजा मुफ्ती को को ये ध्यान रखना चाहिए कि अगर सनातनी कट्टरपंथी होते, तो उनका मुफ्ती खानदान कश्मीर में रक्तपात कर पेट नहीं भर रहा होता, बल्कि पाकिस्तान में होता. सनातनी सहिष्णु हैं, इसलिए पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ हो रहा है वो यहां मुसलमानों के साथ नहीं हो रहा है.’ गिरिराज सिंह पहले भी बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर बेबाक बयान देते रहे हैं. ममता बोलीं- ‘हम लॉलीपाप खाते रहेंगे’ पश्चिम बंगाल विधानसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की निंदा करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया. सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में बांग्लादेशी सेना के पूर्व सैनिकों को यह कहते सुना जा सकता है कि बांग्लादेश कुछ ही दिनों में पश्चिम बंगाल पर कब्जा कर सकता है. ममता बनर्जी ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि ‘आप बंगाल, बिहार और ओडिशा पर कब्जा कर लेंगे और हम लॉलीपॉप खाते रहेंगे? ऐसा सोचना भी मत! किसी में हमारी जमीन लेने की हिम्मत नहीं है, इस बारे में सोचना भी मत!’ पहले ललन सिंह और अब संजय झा… ‘बुर्के’ को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी JDU के अंदर क्यों मची है खलबली? ममता बोलीं- मानसिक शांति रखें ममता बनर्जी ने हाल ही में बांग्लादेश के कुछ नेताओं द्वारा दिए गए भड़काऊ बयान का मखौल उड़ाते हुए कहा कि ‘शांत और स्वस्थ रहें तथा मानसिक शांति रखें.’ उन्होंने भारत में स्थिति का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने वालों को भी आगाह किया तथा कहा कि ऐसे कदमों से पश्चिम बंगाल और उसके लोगों को नुकसान होगा. बनर्जी ने कहा कि ‘जो लोग इसका राजनीतिकरण करने की सोच रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि इससे हमारे राज्य को भी नुकसान पहुंचेगा, तथा बांग्लादेश में आपके मित्रों, बहनों और भाइयों को भी.’ Tags: Bangladesh, Bangladesh news, CM Mamata Banerjee, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 20:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed