मौत पीछा करती है तो जान लेकर ही छोड़ती है! बेहद हैरान करनेवाला है पानीपत का यह हादसा

Big Train Accident News: पानीपत से समालखा खंड में रेलवे लाइन पर काम करते समय दोनों लाइनों पर एक साथ ट्रेन आ गई. अचानक ट्रेन आने से मची हडबड़ाहट में कर्मचारियों को संभलने के मौका भी नहीं मिला. इसके चलते दोनों कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई.

मौत पीछा करती है तो जान लेकर ही छोड़ती है! बेहद हैरान करनेवाला है पानीपत का यह हादसा
हाइलाइट्सपानीपत में रेलवे लाइन पर हुआ खतरनाक हादसा.रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे 2 कर्मचारियों की मौत.मृतकों में एक पानीपत व दूसरा बिहार का निवासी. पानीपत. समालखा खंड के पास रेलवे लाइन पर काम करते हुए बड़ा हादसा हो गया जिसमें लाइन पर काम कर रहे 2 कर्मचारियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि रेल की चपेट में आने से दोनों के टुकड़े-टुकड़े हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल के शव गृह में भेज दिया. जानकारी देते हुए ऑफिस सुपरिंटेंडेंट रणदीप सिंह ने बताया कि समालखा रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर मंडी फाटक के पास चडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली डाउन लिंक पर लाइनों के नीचे स्लीपर बदलने का कार्य चल रहा था. तभी समालखा रेलवे स्टेशन से फोन के माध्यम से सूचना मिली कि डाउन लिंक लाइन जिस पर कार्य चल रहा है और उस पर रन थ्रू सचखंड ट्रेन आ रही है. हरियाणाः सैर पर निकले शख्स को बदमाशों ने जिंदा जलाया, खफा ग्रामीणों ने दादरी-दिल्ली रोड किया जाम सूचना पाकर कार्य कर रहे सभी कर्मचारी कार्य छोड़कर उप लिंक पर पहुंच गए. तभी उप लिंक पर भी दुर्ग एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से सीनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश और एस एन टी विक्रम दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय दिनेश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. वहीं, 37 वर्षीय विक्रम मूल रूप से पानीपत के गांव खोजकीपुर का रहने वाला है. दोनों फिलहाल समालखा के रेलवे कॉलोनी में रहते हैं. दोनों ही एक-एक बेटे के पिता थे. फिलहाल पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| FIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 12:35 IST