Video: युवक के सिर पर बनाया चौराहाखूब की पिटाई किन्नरों की हरकत देख जमा हो

Mainpuri News: एक युवक काफी दिनों से शहर में घूम-घूमकर नकली किन्नर बन लोगों से ठगी कर रहा था. जिसकी जानकारी जब असली किन्नरों को हुई तो उन्होंने उस युवक की तलाश शुरू की. उन्होंने किसी व्यक्ति की सूचना पर ठगी कर रहे नकली किन्नर युवक को दबोच लिया. पकड़ने के दौरान तमाम राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. इसके बाद किन्नर उसको एक नाई की दुकान पर ले गए और सिर पर चौराहा बना दिया.

Video: युवक के सिर पर बनाया चौराहाखूब की पिटाई किन्नरों की हरकत देख जमा हो
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में स्थित बाजार में किन्नरों के बीच हाथापाई हो गई. एक पक्ष का आरोप है कि ये लड़का नकली किन्नर बनकर वसूली कर रहा है. इसके बाद किन्नरों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए उसके सिर पर चौराहा बना दिया. घटनाक्रम होते समय पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. इसके बाद उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन तिराहे के पास का है. जानकारी के अनुसार, एक युवक काफी दिनों से शहर में घूम-घूमकर नकली किन्नर बन लोगों से ठगी कर रहा था. जिसकी जानकारी जब असली किन्नरों को हुई तो उन्होंने उस युवक की तलाश शुरू की. उन्होंने किसी व्यक्ति की सूचना पर ठगी कर रहे नकली किन्नर युवक को दबोच लिया. पकड़ने के दौरान तमाम राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. इसके बाद किन्नर उसको एक नाई की दुकान पर ले गए और सिर पर चौराहा बना दिया. इसके बाद उन्होंने युवक को पकड़कर पूरे बाजार में घुमाया. इस दौरान पास खड़े पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे. इसके बाद किन्नरों ने युवक को पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, किन्नरों द्वारा की गई घटना की चर्चा पूरे बाजार में होती रही. यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक 2024: प्राची को नहीं मिला दौड़ने का मौका, मां का छलका दर्द जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी इस संबंध में थाने में किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है. अभी इस मामले की जांच कराई जा रही है. साथ ही उस युवक की भी तलाश की जा रही है, जिसके साथ यह घटना घटित हुई है. प्रार्थना पत्र मिलने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी. Tags: Local18, Mainpuri News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 17:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed