महाराष्ट्र के रायगढ़ के कारखाने में फटा टैंक 3 मजदूरों की मौत 3 झुलसे
महाराष्ट्र के रायगढ़ के कारखाने में फटा टैंक 3 मजदूरों की मौत 3 झुलसे
Maharashtra Factory Blast News: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित एक फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से व्यापक पैमाने पर तबाही मची है. हादसे में 3 मजदूरों की मौत की सूचना है.
मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में वेल्डिंग के काम के दौरान मेथनॉल युक्त स्टोरेज टैंक में विस्फोट होने से 3 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में 3 अन्य लेबर बुरी तरह से झुलस गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी है. रायगढ़ के SP सोमनाथ घरगे ने बताया कि घटना मुंबई से करीब 110 किलोमीटर दूर रोहा कस्बे के धातव एमआईडीसी में साधना नाइट्रो केम लिमिटेड में सुबह 11 बजकर 15 मिनट की है. उन्होंने बताया कि केमिकल फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में विस्फोट हुआ था.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री में फैब्रिकेशन के लिए उत्तर प्रदेश से आए तीन लोगों की धमाके में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि वे वेल्डिंग का काम कर रहे थे, तभी चिंगारी के कारण अत्यधिक ज्वलनशील मेथनॉल मिले स्टोरेज टैंक में धमाका हो गया. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में बासुकी यादव (45), दिनेश कुमार खरबन (60) और संजीव कुमार (20) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास मौजूद 3 और लेबर झुलस गए.
आधे घंटे तक करते रहे मशक्कत
घायलों को पहले रोहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें नवी मुंबई के ऐरोली स्थित नेशनल बर्न्स सेंटर स्थानांतरित किया गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल विभाग के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया. अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि साथ ही कारखाने में तलाशी अभियान जारी है.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Maharashtra News, Raigarh newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 20:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed