केंद्र की बड़ी उपलब्धिः 500 नियमों को बनाया आसान और सफाई अभियान से कबाड़ बेचकर कमाए 250 करोड़
केंद्र की बड़ी उपलब्धिः 500 नियमों को बनाया आसान और सफाई अभियान से कबाड़ बेचकर कमाए 250 करोड़
New Delhi News: केंद्र सरकार ने ‘जीवन सुगमता’ सुनिश्चित करने के लिए करीब 500 नियमों और प्रक्रियाओं को आसान बनाया है. इसके साथ ही देश में जारी स्वच्छता अभियान के तहत कबाड़ बेचकर 250 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है. राजस्थान कैडर के अधिकारी श्रीनिवास ने बताया 61,532 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया है और कबाड़ के निस्तारण से 252.25 करोड़ रुपये की कमाई की गई. इसके साथ 34.69 लाख वर्ग फीट क्षेत्र को साफ किया गया.
हाइलाइट्स61,532 स्थानों पर सफाई अभियान से 34.69 लाख वर्ग फीट क्षेत्र साफविशेष अभियान 2.0 में हजारों अधिकारी और नागरिकों ने की शिरकत
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने ‘जीवन सुगमता’ सुनिश्चित करने के लिए करीब 500 नियमों और प्रक्रियाओं को आसान बनाया है. इसके साथ ही देश में जारी स्वच्छता अभियान के तहत कबाड़ बेचकर 250 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है. वरिष्ठ नौकरशाह वी श्रीनिवास ने शुक्रवार को बताया कि करीब तीन लाख जन शिकायतों का निस्तारण अभियान के तहत किया गया.
प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग ‘डीएआरपीजी’ के सचिव श्रीनिवास ने कहा ‘इनमें से 4500 जन शिकायतें कैदियों से जुड़ी थीं. यह अभियान विशाल और विस्तृत है.’ श्रीनिवास ने न्यूज एजेंसी से कहा ‘सरकार ने जीवन सुगमता के लिए करीब 500 नियमों और प्रक्रिया को आसान बनाया. प्रत्येक कदम से भारत के लाखों नागरिकों को लाभ हुआ है.’
61,532 स्थानों पर सफाई अभियान से 34.69 लाख वर्ग फीट क्षेत्र साफ
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान 2.0 दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक अन्य संगठनों के साथ साथ दूरस्थ कार्यालयों, विदेश में मौजूद मिशनों, केंद्र सरकार से संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों में चलाया जा रहा है. भारतीय प्रशासनिक सेवा ‘आईएएस’ के 1989 बैच के एवं राजस्थान कैडर के अधिकारी श्रीनिवास ने बताया 61,532 स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया है और कबाड़ के निस्तारण से 252.25 करोड़ रुपये की कमाई की गई. इसके साथ 34.69 लाख वर्ग फीट क्षेत्र को साफ किया गया. यह अभियान के पूरे हुए तीन सप्ताह में उल्लेखनीय उपलब्धि है.
विशेष अभियान 2.0 में हजारों अधिकारी और नागरिकों ने की शिरकत
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान 2.0 बीते तीन सप्ताह में वृहद पैमाने और स्तर पर चला है और इसमें हजारों अधिकारी और नागरिक शामिल हुए. वे सरकारी कार्यालय में ‘स्वच्छता’ आंदोलन के लिए साथ आए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Cleanliness campaign, Narendra modi, New Delhi newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 17:52 IST