बदलापुर कांड से जागी सरकार महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में CCTV लगाने का आदेश
बदलापुर कांड से जागी सरकार महाराष्ट्र के सभी स्कूलों में CCTV लगाने का आदेश
Badlapur Violence: मुंबई के करीब बदलापुर के एक स्कूल में दो लड़कियों के साथ कथित यौन शोषण के बाद महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश में राज्य के सभी स्कूलों में सीसीटीवी लगाने का आदेश जारी किया है. एक महीने के भीतर ऐसा नहीं करने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है.
मुंबई. बदलापुर के एक स्कूल में यौन शोषण की घटना के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को राज्य के सभी स्कूलों को एक महीने के भीतर अपने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश जारी किया. स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आदेश का पालन न करने पर संचालन की अनुमति रद्द करने जैसे गंभीर परिणाम हो सकते हैं. गौरतलब है कि मुंबई के पास बदलापुर के एक स्कूल में दो किंडरगार्टन लड़कियों के साथ कथित यौन शोषण के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. मामले में एक स्कूल अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया है.
Tags: CCTV camera footage, Govt School, Maharashtra News, Maharashtra Police, Sexual AssaultFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 07:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed