नई दिल्ली. महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की है.
समाचार एजेंसी एएनआई की एक खबर क मुताबिक इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. इस बैठक में तीनों नेतओं ने महाराष्ट्र में कैबिनेट के विस्तार और भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे पर चर्चा की. सीएम शिंदे और फडणवीस ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी.
महाराष्ट्र कैबिनेट के विस्तार पर चर्चा के लिए शिंदे और फडणवीस के आज पीएम नगेंद्र मोदी से मिलने की भी संभावना है. मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद शिंदे का यह पहला दिल्ली दौरा है. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के दो चरणों में विस्तार की चर्चा को लेकर ये बैठक महत्वपूर्ण है. क्योंकि सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की घोषणा राष्ट्रपति चुनाव से पहले की जाएगी.
इससे पहले महाराष्ट्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में बनने वाली नई सरकार में मंत्रियों को बनाने और कई अन्य विषयों को लेकर तीनों नेताओं के बीच चर्चा हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, President Ram Nath KovindFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 12:15 IST