AAP की महिला सम्मान राशि फडणवीस ने क्यों कहा- लाडली बहन योजना सुंदर लेकिन
AAP की महिला सम्मान राशि फडणवीस ने क्यों कहा- लाडली बहन योजना सुंदर लेकिन
Devendra Fadnavis Wife: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि लाडली बहन योजना के अलावा भी यह सोचना चाहिए कि महिलाओं के कैसे सशक्त किया जाए.
मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मंगलवार को ना सिर्फ ‘लाडली बहन योजना’ की तारीफ की, बल्कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की उठ रही मांग पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में ‘लाडली बहन योजना’ की प्रशंसा करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार को और दूरगामी प्रयास के पहल की बात कही.
महाराष्ट्र के ‘लाडली बहन योजना’ के तर्ज पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा महिला सम्मान राशि के तहत महिलाओं के खाते में 2,100 रुपये दिए जाने के सवाल पर अमृता फडणवीस ने कहा, “लाडली बहन योजना बहुत सुंदर है. आर्थिक दृष्टि से जो स्त्रियां अभी सशक्त नहीं हैं, उनके लिए यह योजना बहुत अच्छी है. लेकिन उसके आगे भी हमें सोचना चाहिए कि लंबे समय में स्त्रियां खुद के पैरों पर कैसे खड़ी हो सकती हैं?”
वक्फ बोर्ड के तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की मांग को लेकर दो दिन के लिए तमाम मंदिरों के ट्रस्टियों की बैठक को लेकर अमृता फडणवीस ने कहा, “कानून के अंदर और सरकार के गाइडलाइन के अंदर अगर ऐसा ट्रस्ट बनता है तो इसमें कोई खराबी नहीं है क्योंकि हम सब सनातनी हैं.”
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे पर मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इसका जिम्मेदार ठहराए जाने पर मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी पर चर्चा करके आप मेरा और अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिसमें दिमाग होता है, उस पर बात कहना बेहतर होगा.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचकर और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवारों से मुलाकात कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी 15 दिसंबर को कथित तौर पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी.
Tags: BJP, Devendra FadnavisFIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 02:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed