शौहर फहद अहमद की हार से बौखला गईं स्वरा भास्कर सना मलिक ने दी पटखनी

Maharashtra Chunav Result: स्वरा भास्कर के शौहर फहद अहमद को अणुशक्ति नगर सीट से अजित पवार की एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक ने 3378 वोटों के अंतर से हरा दिया है. सना मलिक को 49341 वोट मिले, जबकि फहद अहमद के पक्ष में 45963 वोट पड़े.

शौहर फहद अहमद की हार से बौखला गईं स्वरा भास्कर सना मलिक ने दी पटखनी
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पति फहद अहमद की हार से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बौखला गईं. उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी भड़ास निकाली और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को दोषी ठहराया. फहद ने महाराष्ट्र के अणुशक्ति नगर से शरद पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था. फहद अहमद का मुकाबला अजित पवार की एनसीपी उम्मीदवार सना मलिक से था. जब यह सामने आया कि फहद करीब 3000 से अधिक वोटों के बड़े अंतर से पीछे चल रहे हैं, तो स्वरा ने ‘एक्स’ पर जाकर चुनाव आयोग से ईवीएम के बारे में सवाल किया और फहद की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने लिखा, “अणुशक्ति नगर विधानसभा में फहद शरद पवार के एनसीपी उम्मीदवार फहद अहमद की स्थिर बढ़त के बाद, राउंड 17-18-19 में अचानक 99% बैटरी चार्जर वाली ईवीएम खोली जाती हैं और बीजेपी समर्थित एनसीपी-अजीत पवार के उम्मीदवार बढ़त ले लेते हैं. पूरे दिन इस्तेमाल की गई मशीनों की बैटरी 99% कैसे चार्ज हो सकती है? और क्यों सभी 99% चार्ज बैटरियों वाली मशीनें बीजेपी और उसके सहयोगियों को वोट देती हैं?” फहद अहमद ने भी ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक वीडियो में इसी तरह के सवाल उठाए. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा, “राउंड 16 के बाद और सभी राउंड में स्थिर बढ़त के बाद.. 99% चार्ज की गई ईवीएम मशीनें खोली गईं और बीजेपी समर्थित एनसीपी अजीत पवार के उम्मीदवार ने बढ़त ले ली… यह पूरी तरह से हेरफेर है. हम चुनाव आयोग से राउंड 16, 17, 18 और 19 की पुनर्गणना की मांग करते हैं.” स्वरा ने पति फहद के वीडियो को फिर से पोस्ट किया. इसके बाद उन्होंने चुनाव कैम्पेन के दौरान फहद के साथ खड़े रहने और उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कई लोगों का आभार व्यक्त किया, जिनमें राजनीतिक नेता संजय राउत भी शामिल हैं. अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने फहद अहमद को मैदान में उतारा था. फहद ने 16 फरवरी, 2023 को बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर से शादी की. कपल को एक बच्ची है, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है. फहाद इसी साल अक्टूबर में समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए थे. इस बीच वर्कफ्रंट की बात करें तो किसी भी मुद्दे को लेकर मुखर रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ‘तनु वेड्स मनु’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘अनारकली ऑफ आराह’, ‘रांझणा’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. Tags: Maharashtra Elections, Swara BhaskarFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 21:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed