नहीं रुकेगा योगी का बुल्‍डोजर अकबरनगर के बाद भी गिराई जाएंगी कई अवैध कॉलोनी

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि अगले एक-दो दिन के अंदर हमें सिंचाई विभाग वह लिस्ट सौंप देगी, जिनके मकान पर बुल्डोजर चलने हैं, यानी जो अवैध रूप से बने हुए हैं पहले हम उन मकान यानि अवैध मकान के मालिकों से बातचीत करेंगे.

नहीं रुकेगा योगी का बुल्‍डोजर अकबरनगर के बाद भी गिराई जाएंगी कई अवैध कॉलोनी
लखनऊ : अकबरनगर में हुए बुल्‍डोजर एक्‍शन के बाद भी अभी राजधानी में कई और अवैध कॉलोनियां गिराई जाएंगी. कुकरैल नदी के किनारे बसाई गई अवैध रहीम नगर और अबरार नगर में भी बुलडोज़र चलेगा. कुकरेल नदी के किनारे यानी सिंचाई विभाग की जमीन पर बने अवैध मकानों पर जल्द ही बुलडोजर चलेंगे. कुकरेल नदी को जीणोद्धार करने की प्रक्रिया में नदी के आसपास के सभी अतिक्रमण को हटाने की तैयारी में योगी सरकार है. दरअसल, बीते कई दिनों से सिंचाई विभाग की टीम रहीम नगर और अबरार नगर में सर्वे कर रही थी. सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है और एक-दो दिन के अंदर लिस्ट अवैध मकानों की यानी अतिक्रमण का LDA को सौंप देगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि अगले एक-दो दिन के अंदर हमें सिंचाई विभाग वह लिस्ट सौंप देगी, जिनके मकान पर बुल्डोजर चलने हैं, यानी जो अवैध रूप से बने हुए हैं पहले हम उन मकान यानि अवैध मकान के मालिकों से बातचीत करेंगे. पीएम आवास योजना के तहत मकान देने को लेकर उनसे बात होगी और फिर करवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि सिंचाई विभाग की टीम आई है. लगातार सर्वे कर रही है. कईयों को नोटिस भी दिया गया है. उधर, आज लगातार नौंवे दिन अकबरनगर में बुलडोजर एक्शन लगातार जारी है. आज शाम तक अकबरनगर के सभी अवैध मकान तोड़ दिए जाएंगे. यहां 1800 अवैध मकान थे. मौके पर बिना किसी कंट्रोवर्सी यानी लॉ एंड ऑर्डर खराब हुए बिना इन सभी मकानों को LDA ने ध्वस्त कर दिया. आज शाम तक जैसे ही सभी मकान टूट जाएंगे उसके बाद मलवा हटाने का काम चलेगा. इसके लिए भी LDA ने टेंडर कर दिया है. इंद्रमणि त्रिपाठी बताते हैं कि आज शाम तक अकबरनगर में दोनों अवैध मकान तोड़ दिए जाएंगे. उसके बाद कल से मलवा हटाने का काम जारी रहेगा. Tags: Lucknow news, Lucknow News Today, UP bulldozer actionFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 14:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed