सोशल मीडिया पर सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने का दावा FIR दर्ज
सोशल मीडिया पर सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने का दावा FIR दर्ज
UP Polcie Constable Resruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है. इस बीच साइबर ठगों ने सोशल मीडिया पर अभ्यर्थियों फंसाने के लिए पेपर लीक कराने का दावा कर उन्हें ठगने की कोशिश में जुटे हैं.
हाइलाइट्स यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले जालसाजों ने फैलाई पेपर लीक करने की अफवाह एक्शन में आई पुलिस ने 11 टेलीग्राम चैनल्स के खिलाफ मुकदमा लिखवाया है
लखनऊ. 23 अगस्त से उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए शुरू हो रही लिखित परीक्षा से पहले जालसाजों ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक करवाने का दावा कर अभ्यर्थियों को फंसाने की कोशिश की है. जिसके बाद एक्शन में आई यूपी एसटीएफ और साइबर पुलिस ने 11 टेलीग्राम चैनल्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. यूपी पुलिस को तरफ से भी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
डीजी पुलिस भर्ती बोर्ड राजीव कृष्णा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन और निर्देशों पर 60244 पदों पर भर्ती हो रही है. इस बार 48 लाख 17 हज़ार अभ्यर्थी ये परीक्षा दे रहे हैं, जिसमें अन्य राज्यों के भी करीब 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हैं. अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने फ्री रोडवेज बस की सुविधा दी है. रेलवे ने भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. अधिकांश परीक्षा केंद्र शहरी इलाकों में हैं, ताकि अभ्यर्थियों को पहुंचने में कोई दिक्कत न हो.
20500 संदिग्ध अभ्यर्थियों की जानकारी
राजीव कृष्णा ने बताया कि अब तक हमारी हेल्प लाइन पर12 हजार कॉल्स आई हैं. हमने अभ्यर्थियों के कई सुझाव माने हैं. सुरक्षा की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं. 20500 संदिग्ध अभ्यर्थियों की जानकारी हमें एआई के जरिए मिली है. 11 टेलीग्राम चैनलों से पेपर बेचे जाने की बात कही जा रही थी. ऐसे चैनलों के खिलाफ बीएनएस और नकल के खिलाफ नए कानून के तहत मुकदमा लिखाया गया है. हर 24 छात्र पर एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
2300 मजिस्ट्रेट और 25 हज़ार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं
उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों का पालन करें. लिखित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 2300 मजिस्ट्रेट और 25 हज़ार पुलिसकर्मी लगाए गए हैं. एक अभ्यर्थी की चेकिंग में करीब 15 से 20 सेकेंड लगेगा. जिनकी केवाईसी वेरिफाई नहीं हैं, उन्हें दो घंटे पहले पहुंचना होगा। करीब साढ़े छह लाख अभ्यर्थी अन्य प्रदेशों और केंद्र शासित राज्यों से आ रहे हैं. हमने एआई के जरिए अभ्यर्थियों का एनालिसिस किया है.
Tags: Lucknow news, UP latest news, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 15:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed