ऐरावत ड्रोन का होगा मंगोलिया में उत्पादनद्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती
ऐरावत ड्रोन का होगा मंगोलिया में उत्पादनद्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती
राजदूत गैनबोल्ड दंबजाव के यात्रा का उद्देश्य मंगोलिया में ड्रोन और पैराशूट के लिए एक उत्पादन संयंत्र की स्थापना में सहयोग के अवसरों की खोज करना था. राजदूत और उनकी टीम को प्रशासनिक भवन में ऐरावत लॉजिस्टिक्स ड्रोन पर प्रेजेंटेशन दिया गया. यात्रा का मुख्य आकर्षण 40 किलोग्राम के ऐरावत लॉजिस्टिक्स ड्रोन का प्रदर्शन था.
धीर राजपूत/ फिरोजाबाद. रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मंगोलिया और भारत मिलकर काम करेंगे. मंगोलिया के राजदूत गैनबोल्ड दंबजाव ने फिरोजाबाद में आयुध उपकरण निर्माणी का दौरा किया. इस दौरान ऐरावत लॉजिस्टिक्स ड्रोन को भी मंगोलिया के राजदूत ने देखा और परखा. इस ड्रोन को कैसे तैयार किया गया है और यह कितने किलो का भार लेकर उड़ान भरने में क्षमता रखता है इसको लेकर राजदूत गैनबोल्ड दंबजाव ने जानकारी हासिल की. इसके बाद मंगोलिया के राजदूत ने महाप्रबंधक से मंगोलिया में मिलकर काम करने की बात कही. वहीं इस दौरान हजरतपुर निर्माणी में तैयार किए गए ऐरावत ड्रोन का प्रदर्शन किया गया.
फिरोजाबाद आयुध उपस्कर निर्माणी के महाप्रबंधक अमित सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मंगोलिया और भारत मिलकर काम करेंगे. मंगोलिया और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में चर्चा की. 40 किलोग्राम के ऐरावत लॉजिस्टिक्स ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया. मंगोलिया के राजदूत का आयुध निर्माणी में अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
मंगोलिया में होगा ड्रोन और पैराशूट का उत्पादन
राजदूत गैनबोल्ड दंबजाव के यात्रा का उद्देश्य मंगोलिया में ड्रोन और पैराशूट के लिए एक उत्पादन संयंत्र की स्थापना में सहयोग के अवसरों की खोज करना था. राजदूत और उनकी टीम को प्रशासनिक भवन में ऐरावत लॉजिस्टिक्स ड्रोन पर प्रेजेंटेशन दिया गया. यात्रा का मुख्य आकर्षण 40 किलोग्राम के ऐरावत लॉजिस्टिक्स ड्रोन का प्रदर्शन था. इसमें अत्याधुनिक तकनीक और क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया. जिन्हें जल्द ही मंगोलिया में भी तैयार किया जाएगा.इससे भारत और मंगोलिया भविष्य के सहयोग के लिए आधार तैयार हुआ.
ऐरावत ड्रोन की खासियत
महाप्रबंधक ने बताया कि हमारे यहां बनकर तैयार हुआ ऐरावत लॉजिस्टिक्स ड्रोन सभी तरह से आधुनिक है, भारतीय सेना को 40 किग्रा पेलोड की क्षमता वाले स्वदेशी तकनीक से बने ऐरावत ड्रोन बेहद पसंद आए हैं, ऐरावत की पेलोड क्षमता 40 किग्रा है. इसमें 8 रोटर लगे हैं, जो ड्रोन को चारों दिशाओं में घुमा सकते हैं. ऐरावत 10 किमी की रेंज में सामान की डिलीवरी कर सकता है. ऐरावत को जल्द ही मंगोलिया में भी तैयार किया जाएगा.
Tags: Firozabad News, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 20:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed