बारिश की चाह में युवक ने उठाया ऐसा खतरनाक कदम 16 घंटे तक अटकी लोगों की सांसें
बारिश की चाह में युवक ने उठाया ऐसा खतरनाक कदम 16 घंटे तक अटकी लोगों की सांसें
दिनेश मोबाइल टावर पर 40 फीट ऊपर जाकर बैठ गया था. वहां से वह चिल्लाने लगा कि बारिश के लिए टावर पर चढ़ा है. यह नजारा देखकर गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
शाश्वत सिंह/झांसी : भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम से निजात पाने का एक ही तरीका है. वह तरीका है बारिश. अच्छी बारिश के लिए लोग कई प्रकार के टोटके भी करते हैं. कोई पूजा पाठ करता है, तो कोई हवन करता है. लेकिन, झांसी में बारिश के लिए एक युवक ने अजीब ही तरीका अपनाया. युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. वहां चलकर उसने कहा कि वह मोबाइल टावर से नीचे तब उतरेगा जब बारिश होगी.
बारिश की मांग के लिए टावर पर चढ़ा
लहचूरा थाना क्षेत्र के खदरका गांव का रहने वाला दिनेश बरार खेती करता है. बारिश की मांग को लेकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर बैठ गया. सबसे पहले उसके परिजनों ने समझाया, फिर गांव के लोगों ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन, दिनेश अपनी जिद पर अड़ा रहा. इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. मंगलवार सुबह 12 बजे टावर पर चढ़ा युवक बुधवार सुबह 4:30 बजे तक टावर पर चढ़ा रहा. इस बीच एक बूंद भी बारिश नहीं हुई. 16 घंटे के बाद वह युवक बहुत समझाने पर नीचे उतरा.
16 घंटे टावर पर चढ़ा रहा युवक
दिनेश मोबाइल टावर पर 40 फीट ऊपर जाकर बैठ गया था. वहां से वह चिल्लाने लगा कि बारिश के लिए टावर पर चढ़ा है. यह नजारा देखकर गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. परिवार समेत हर व्यक्ति ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना. मौके पर पहुंचे एसडीम और सीईओ के नेतृत्व में रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. लहचूरा थाना प्रभारी के बलराज ने बताया कि करीब 16 घंटे बाद युवक नीचे उतर आया. युवक पूरी तरह स्वस्थ है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 13:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed