इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों की मौज योगी सरकार ने सब्सिडी पर लिया यह फैसला
इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों की मौज योगी सरकार ने सब्सिडी पर लिया यह फैसला
Subsidy On Electric Vehical: यूपी में इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. यहां दोपहिया और चार पहिया वाहन खरीदने पर सरकार ने सब्सिडी अगले तीन साल के लिये बढ़ा दी है. राज्य सरकार के इस फैसले पर राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीदने वालों के लिये योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इन वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी मिलना जारी रहेगी. जो कि अब साल 2027 तक मिलेगी. हाल ही में यूपी सरकार ने स्ट्रांग हाइब्रिड वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर छूट का ऐलान किया था. अब इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी की सीमा बढ़ा दी गई है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2022 में अक्टूबर महीने में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेजी से अपनाने और बढ़ावा देने के लिए ईवी पॉलिसी की घोषणा की थी. यह पॉलिसी अक्टूबर 2025 तक खत्म होने वाली थी, लेकिन अब इसे साल 2027 तक बढ़ा दिया गया है. सरकार का यह फैसला सभी हाइब्रिड वाहनों पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस से छूट देने के कुछ दिन बाद ही आया है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan News Live Update: राजस्थान में जानलेवा वायरस की एंट्री से हड़कंप, जयपुर में गरजा बुलडोजर, पढ़ें अपडेट
उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक दोपहिया खरीदने पर 5 हजार और चार पहिया वाहन खरीदने पर 1 लाख की सब्सिडी मिलती है. अब इसे 2027 तक बढ़ा दिया है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. सरकार की जारी अधिसूचना के मुताबिक दोपहिया वाहनों के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. जिसकी मदद से लगभग 20 लाख वाहनों पर सब्सिडी दी जा सकेगी.
चार पहिया वाहनों के लिये एक लाख रुपये की छूट 25000 वाहनों के लिये मंजूर की गई है. चार पहिया वाहनों के लिये राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 250 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. नियम के मुताबिक किसी भी खरीददार को यह सब्सिडी सिर्फ एक बार ही दी जाएगी. यानी की दूसरा वाहन खरीदने पर यह सब्सिडी नहीं मिलेगी.
Tags: Electric vehicle, Lucknow news, Up news todayFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 17:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed