अमरोहा में तेज रफ्तार का कहर! ट्र्क और बस की भिड़ंत 30 घायल
अमरोहा में तेज रफ्तार का कहर! ट्र्क और बस की भिड़ंत 30 घायल
UP News: आपको बता दें अमरोहा में ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर लगने से चीख पुकार मच गई बस में सवार एक पुलिसकर्मी सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
अमरोहा. यूपी के अमरोहा जिले में नेशनल हाइवे 9 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रोंग साइड से जा रही रोडवेज और तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे में बस में सवार एक पुलिसकर्मी सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों चालक वाहन छोड़ फरार हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने रेस्क्यू करके यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है.
आपको बता दे की अमरोहा से मुरादाबाद जा रही मुरादाबाद डिपो की बस जोया के नेशनल हाईवे 9 के जोया के पुल पर चढ़ते समय गजरौला की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर लगने से चीख पुकार मच गई बस में सवार एक पुलिसकर्मी सहित करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए सूचना मिलते ही डिडौली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. बस चालक और ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि रोडवेज बस चालक रॉन्ग साइड को बस को लेकर जा रहा था रोडवेज बस चालक की गलती के चलते ही यह बड़ा हादसा हुआ है. फिलहाल कई यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है.
चेकिंग पर थी पुलिस, अचानक आया एक युवक, देखते ही भागे सिपाही से लेकर दरोगा, सामने आया चौंकाने वाला सच
दूसरा सड़क हादसा झांसी में
वहीं दूसरी तरफ झांसी में मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्यावानी बुजुर्ग गांव के पास बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में किशोरी की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि तेज रफ्तार में पिकअप चलाने वाला ड्राइवर काफी शराब पिए हुए थ, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई थी. वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिकअप को जप्त कर लिया गया है. आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
Tags: Amroha news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 24:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed