मेरी और CM योगी की तस्वीर देख लो कौन माफिया दिखता है अखिलेश का तंज
मेरी और CM योगी की तस्वीर देख लो कौन माफिया दिखता है अखिलेश का तंज
UP News: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एकबार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा हैं. गुरुवार को अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे सीएम मठाधीश मुख्यमंत्री हैं. मैंने साधु - संतों को माफिया नहीं बोला है.
हाइलाइट्स अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग जारी अब अखिलेश यादव ने CM योगी आदित्यनाथ को मठाधीश मुख्यमंत्री बताया
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच जुबानी जंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा तो पूर्व मुख्यमंत्री ने लखनऊ में हमला बोला. माफिया कर मठाधीश वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी और सीएम योगी की तस्वीर देख लो, कौन माफिया दीखता हैं. हमारे मुख्यमंत्री मठाधीश हैं.
अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि मैंने कभी किसी साधु-संत को मठाधीश नहीं कहा. जहां तक मेरी जानकारी है जिसे क्रोध आता हो वह योगी कैसे हो सकता है. इसलिए मैं कहता हूं हमारी सीएम मठाधीश मुख्यमंत्री हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री के समाजवादी पार्टी को माफिया बताने पर उन्होंने कहा कि हमारी और उनकी तस्वीर देख लो, कौन माफिया दीखता हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरगना वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा, ” यूपी सरकार को टॉप 10 माफियाओं की सूची जारी करनी चाहिए। वो कहां हैं, किस दल में हैं, इसकी सबको जानकारी हो जाएगी. मुख्यमंत्री पहले ऐसे सीएम हैं, जिन्होंने अपने मुकदमे हटवाए हैं. इस तरह का बयान देकर मुख्यमंत्री मुख्य मुद्दों से बच रहे हैं. “
भेड़ियों के हमले से पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात
दरअसल, अखिलेश यादव ने आज बहराइच में भेड़ियों के हमलों से पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की. उन्होंने कहा कि सरकार जानवरों से जनता की रक्षा नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है भेड़ियों की समस्या का समाधान जल्दी निकलेगा. नहीं तो सरकार ठोको नीति के तहत समाधान निकाले. घायलों और मृतकों के परिवार के साथ हम खड़े हैं. जबसे बीजेपी की सरकार बनी है जानवरों का आतंक हर जगह देखने को मिल रहा है.
जानवरों की समस्या के लिए केस STF को दें
चुनाव के समय पीएम ने कहा था कि यूपी में जानवरों की समस्या का समाधान होगा. लेकिन हर दिन जानवरों की वजह से लोगों की जान जा रही है. सपा ने विधनसभा में भी सरकार को जगाने की कोशिश की. सरकार जानवरों को लेकर गंभीर नहीं है. मुख्यमंत्री बच्चों को गोदी में लेकर बताते हैं कि हम साथ हैं, हमने मदद की है. सपा की मांग है घायलों को 1 लाख की मदद दी जाए और मृतकों को 10 लाख की मदद मिलनी चाहिए. जानवरों की समस्या के लिए ये केस एसटीएफ को देना चाहिए. जानवरों के एनकाउंटर की जगह जंगल की कटाई पर रोक लगाने की जरूरत है. जानवर की समस्या के समाधान के लिए बुलडोजर सोच से बाहर निकलना होगा.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 14:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed