कार में मामूली टक्‍कर लगने से आया गुस्‍सा जमकर काटा बवाल वीडियो हुआ वायरल

UP News : सफारी कार में पीछे से मामूली टक्‍कर लग जाने के बाद सड़क पर जमकर बवाल मचा. सफारी के चालक ने अपनी लाइसेंसी पिस्‍तौल निकाली और उसकी बट से कार चालक पिटाई कर दी. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

कार में मामूली टक्‍कर लगने से आया गुस्‍सा जमकर काटा बवाल वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ. मामूली बात पर सरेराह गुंडई का मामला सामने आया है. यहां सफारी कार में जरा सी टक्कर लगने से नाराज दबंग ने बीच सड़क पर पिस्‍तौल की बट से एक युवक की पिटाई कर डाली. यह वारदात विभूतिखंड थाना क्षेत्र में अयोध्या रोड पर दिनदहाड़े हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कार के नंबर की जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी विनोद मिश्रा को हिरासत में ले लिया है. वहीं इस मामले में रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर सूचना दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ हो रही है. यह घटना सोमवार को उस वक्‍त हुई जब बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी से एक वैगन आर कार पीछे से टकरा गई थी. सफारी गाड़ी में बैठे विनोद मिश्रा इससे भारी नाराज हो गए और वे गाड़ी से उतर आए. उन्‍होंने वैगन आर के चालक को धमकाया और अपनी लाइसेंसी पिस्‍तौल की बट से पीटना शुरू कर दिया था. ओला कैब ड्राइवर है पीड़ित, सफारी में पीछे से टच हो गई थी कार इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो जांच करने पर पता हुआ कि रंजीत शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला निवासी डोगरा पट्टी थाना नैमी सारण जनपद सीतापुर का रहने वाला है और ओला कैब चलाता है. वह ओला गाड़ी यूपी 32 एचएन 0046 से बीबीडी की तरफ से भूतनाथ जा रहा था. इस बीच रास्ते में बांस मंडी के पास फैजाबाद रोड पर आगे चल रही सफारी गाड़ी नंबर यूपी 32 पी जे 1200 जिसको विनोद मिश्रा पुत्र राधा कृष्ण मिश्रा निवासी 4 / 15 विवेक खंड गोमती नगर चला रहे थे. रंजीत की कार, सफारी से मामूली तौर पर टकरा गई थी. सफारी से उतरकर मचाया बवाल, लाइसेंसी पिस्‍तौल निकाली और सफारी गाड़ी से उतर कर विनोद मिश्रा ने जमकर बवाल किया. उन्‍होंने अपनी लाइसेंसी पिस्‍टल निकाली और उसकी बट से रंजीत शुक्‍ला को पीटना शुरू कर दिया. इसको वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इधर, रंजीत शुक्ला की तहरीर के आधार पर सूचना दर्ज कर विनोद मिश्रा उपरोक्त की हिरासत पुलिस में ले लिया गया लाइसेंसी पिस्टल को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है यह घटना समय करीब 12:30 बजे दोपहर की है. Tags: Car video viral, Hindi samachar, Latest viral video, Lucknow Police, Social Media Viral, UP news, Up news india, Up news live today, Up news today hindi, Viral video newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 20:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed