हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे पर चला बुलडोजर मचा सियासी घमासान

Harishankar Tiwari News: गोरखपुर के बढ़हलगंज स्थित ग्राम टांडा में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे पर बुलडोजर एक्शन के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बने चबूतरे पर चला बुलडोजर मचा सियासी घमासान
हाइलाइट्स हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा के लिए बनाए गए चबूतरे पर बुलडोजर अखिलेश यादव के पोस्ट के बाद अब इस मामले में सियासत शुरू हो गई है लखनऊ. पूर्व कैबिनेट मंत्री और की राजनीति में सबसे बड़े ब्राह्मण चेहरे के रूप में शुमार पंडित हरिशंकर तिवारी के गांव टाडा में उनकी प्रतिमा के लिए बनाए गए चबूतरे को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से धराशाई कर दिया, अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है. सबसे पहले समाजवादी पार्टी के मुखियाअखिलेश यादव ने इस मुद्दे को उठाया और सरकार को घेरा. गुरुवार को विधान सभा की कार्यवाही शुरू होते ही शिवपाल यादव ने भी सदन में इसे उठाया. उधर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का भी अजीबोगरीब बयान आया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि इसके लिए गोरखपुर वाले जानें. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “अब तक भाजपा का बुलडोज़र दुकान-मकान पर चलता था, अब दिवंगतों के मान-सम्मान पर भी चलने लगा है. चिल्लूपार के सात बार विधायक रहे यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. श्री हरिशंकर तिवारी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा के प्रस्तावित स्थापना स्थल को भाजपा सरकार द्वारा तुड़वा देना, बेहद आपत्तिजनक कृत्य है. प्रतिमा स्थापना स्थल का तत्काल पुनर्निर्माण हो, जिससे जयंती दिवस 5 अगस्त को प्रतिमा की ससम्मान स्थापना हो सके.” शिवपाल यादव ने सत्र के चौथे दिन की शुरुआत होते ही इस मुद्दे को उठाया और कहा कि हरिशंकर तिवारी हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में समाजवादी पार्टी जांच की मांग करती है. जिला प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी ने भी फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी. उन्होंने लिखा, ” यह राजनैतिक अराजकता है .. प्रशासनिक गुंडई है ..या सत्ता का अहंकार .. नीचता निकृष्टता की पराकाष्ठा या व्यक्तिगत शत्रुता.. ब्राह्मण स्वाभिमान को चुनौती या समूची इन्सानियत की हत्या .. यह निर्णय समय पर चिल्लूपार विधान सभा के लोग तो करेंगे ही देश और प्रदेश के निवासियों को भी करना है !” हरिशंकर तिवारी के बेटे ने अबतया अराजकता उन्होंने आगे लिखा, “वस्तुत: हो यह रहा है कि लगातार चिल्लूपार से सात बार विधायक और सन 1996 से 2007 तक उत्तर प्रदेश की भिन्न भिन्न सरकारों में कैबिनेट मंत्री रहे सम्मान व स्वाभिमान के प्रतीक स्व. पण्डित हरि शंकर तिवारी जी के जन्म दिवस 5 अगस्त को उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करने का मन बनाकर मेरे गांव टाड़ा के ग्रामप्रधान और ग्राम प्रबंध समिति के लोगों ने गांव के मुख्य द्वार का नामकरण उनके नाम पर करने और वहीं बगल में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया ..विधिक रूप से प्रस्ताव बनाकर उसे स्वीकृति हेतु उपजिलाधिकारी तहसील गोला को प्रेषित किया और अपनी तैयारी में लग गए ..स्व.पंडित हरिशंकर तिवारी के कद पद प्रतिष्ठा सम्मान के अनुरूप उन्हे अपनी श्रद्धांजलि देने हेतु ग्राम वासियों के अतिरिक्त अन्य कई सारे वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्रियों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति होनी है सो स्वाभाविक रूप से इस आयोजन को एक भव्य स्वरूप देने की तैयारी चल रही थी कि अचानक आज दिनांक 31 जुलाई को मूर्ति स्थापना हेतु निर्मित चबूतरे को ढहाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बुल्डोजर वाली सरकार बुल्डोजर के साथ पहुंची और निर्मित चबूतरे को ढहा दिया गया… ! Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed