बजट में राज्यों से भेदभाव का भ्रम तोड़ेगी सरकार यूपी की शंकाएं भी होगी दूर
बजट में राज्यों से भेदभाव का भ्रम तोड़ेगी सरकार यूपी की शंकाएं भी होगी दूर
Budget 2024: इंडिया ब्लॉक के सभी दल बजट को लेकर आक्रामक हो गए. वह केंद्र के सहयोगी दलों वाली सरकारों के राज्य बिहार और आंध्र प्रदेश को आवंटित बजट को लेकर दूसरे राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं.
हाइलाइट्स सबसे ज्यादा विरोध विपक्ष बजट बंटवारे को लेकर कर रहा है इसमें यूपी समेत कई राज्यों संग भेदभाव होने का दावा कर रहा है
दिल्ली/लखनऊ. मोदी 3.0 सरकार का बजट देश के सामने आ चुका है. सत्तापक्ष जहां बजट को तकदीर बदलने वाला बता रहा है, वहीं विपक्ष उसे निराशाजनक बताकर सरकार को घेर रहा है. सबसे ज्यादा विरोध विपक्ष बजट बंटवारे को लेकर कर रहा है. इसमें यूपी समेत कई राज्यों संग भेदभाव होने का दावा कर रहा है. ऐसे में सरकार अलर्ट हो गई है, लिहाजा, जनता के बीच बजट का स्पष्ट संदेश देने के लिए मंत्रियों और पार्टी प्रवक्ताओं को जिम्मेंदारी सौंपी गई है.
दरअसल, हाल में ही सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने संविधान और आरक्षण को लेकर मसला उठाया. इसके साथ ही जिस तरह से विपक्ष इसे जनता के बीच लेकर गया, उसका चुनाव परिणाम पर साफ असर दिखाई दिया. वहीं विपक्ष की रणनीति है कि सरकार पर हर वक्त प्रेशर बनाए रखा जाए, ताकि जनता को मजबूत विपक्ष का अहसास हो सके. लिहाजा, अब इंडिया ब्लॉक के सभी दल बजट को लेकर आक्रामक हो गए. वह केंद्र के सहयोगी दलों वाली सरकारों के राज्य बिहार और आंध्र प्रदेश को आवंटित बजट को लेकर दूसरे राज्यों के साथ भेदभाव का आरोप लगा रहे हैं. सपा नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस के सांसद यूपी का बजट भाषण में ‘नाम’ तक का जिक्र न करने को लेकर आक्रामक हैं. साथ ही बजट में ‘यूपी के हाथ खाली’ होने का मुद्दा उठा रहे हैं. लिहाजा, विपक्ष द्वारा बनाए जा रहे इस माहौल को लेकर सरकार अलर्ट हो गई. उसने मंत्रियों और पार्टी प्रवक्ताओं से बजट को लेकर स्पष्ट संदेश देने को कहा, ताकि जनता हकीकत से वाकिफ हो सके.
रेल मंत्री बोले यूपी की बदलेगी सूरत
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने राज्यवार बजट से होने वाली सेवाओं के विस्तार की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूपी में 19 हजार 848 रुपये से रेलवे की सूरत संवारी जायेगी. इसमें रेलवे स्टेशनों का उच्चीकरण के साथ-साथ रेल सुरक्षा पर प्रमुख फोकस किया गया. साथ ही कुंभ स्पेशल ट्रेनों का भी ज़िक्र किया. इसके साथ ही अन्य मंत्री व प्रवक्ता भी केंद्रीय योजनाओं से होने वाले राज्य के लाभ को विभिन्न माध्यमों से जानकारी दे रहे हैं. उधर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी साफ किया कि बजट के दरम्यान सभी राज्यों का नाम ले पाना तर्क संगत नहीं है. केंद्रीय योजनाओं का लाभ सभी राज्यों को मिलेगा. विपक्ष द्वारा राज्यों के साथ भेदभाव का सिर्फ भ्रम फैलाया जा रहा है.
–
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 09:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed