UP में बीजेपी कार्यकर्ता अब बनेंगे ‘साहब’ जोश भरने के लिए तैयार किया प्लान

UP Politics: उत्तर प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने और उनमें जोश भरने के लिए पार्टी ने एक खास प्लान तैयार किया है, इसके तहत प्रदेश के सभी मंडल से कार्यकर्ताओं की तैनाती निगमों, बोर्डों और गन्ना समितियों में की जाएगी.

UP में बीजेपी कार्यकर्ता अब बनेंगे ‘साहब’ जोश भरने के लिए तैयार किया प्लान
हाइलाइट्स बीजेपी संगठन कार्यकर्ताओं में जोश भरने की तैयारी में जुट गया है बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को बोर्डों, निकायों और निगमों में नियुक्त करेगी लखनऊ. लोकसभा चुनावों में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से उपजी नाराजगी का असर देखने के बाद अब बीजेपी संगठन उनमें जोश भरने की तैयारी में जुट गया है. पार्टी ने इसके लिए खास प्लान तैयार किया है. अब बीजेपी कार्यकर्ता ‘साहब’ बनेंगे. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बीजेपी इन कार्यकर्ताओं को बोर्ड, निगम, आयोग, निकाय, गन्ना समितियों और गन्ना परिषदों में मौका देगी। महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने इसके लिए निर्देश दिए हैं. महामनट्री संगठन ने संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्षों व क्षेत्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि शुचिता और पारदर्शिता के साथ नामों का पैनल भेजा जाए.  बीजेपी का लक्ष्य कि वह हर मंडल से कार्यकर्ता का समायोजन करे. इसी करम में बीजेपी निकायों में 2805 पार्षदों को मनोनीत करेगी. इसके अलावा बोर्ड निगम और आयोगों में बीजेपी कार्यकर्ताओं का समायोजन किया जाएगा. बीजेपी सबसे पहले 4 आयोग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य बनाएगी. बीजेपी के पहले चरण में महिला आयोग, पिछड़ा वर्ग आयोग, अनुसूचित जनजाति आयोग में समायोजन करने जा रही है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उठाया था कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा दरअसल, पिछले दिनों प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लखनऊ में हुई थी. इस बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं के उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए बड़ा बयान दिया था . डिप्टी सीएम ने कहा था कि पार्टी में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है. पार्टी में संगठन बड़ा होता है, सरकार नहीं. चुनाव लड़ने और जीतने का काम संगठन करती है सरकार नहीं. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कई मंचों से अपनी इस बात को दोहराया भी, जिसके बाद दिल्ली तक सियासी हलचल देखने को मिली. कहा गया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 7, 2024, 11:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed