यूपी में बिजली गिरने से 8 की मौत प्रतापगढ़ में किशोरी समेत 14 बकरियां मरीं
यूपी में बिजली गिरने से 8 की मौत प्रतापगढ़ में किशोरी समेत 14 बकरियां मरीं
UP Lightning News : उत्तर प्रदेश के 4 जिलों जौनपुर, मऊ, प्रतापगढ़, कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ी तबाही मची है. अलग-अलग जिलों में कुल 8 लोगों की मौत हो गई तो कई झुलस गए हैं.
लखनऊ. गरज चमक के साथ हो रही बारिश के बीच आकाशीय बिजली के कहर से उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रभावित हुए हैं. बिजली गिरने के कारण 4 जिलों में 8 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक महिला और एक किशोरी शामिल है. जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 14 बकरियों ने भी दम तोड़ दिया है. स्थानीय प्रशासन घायलों का इलाज करा रहा है जबकि मरने वालों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. अफसरों का कहना है कि बारिश के समय खेतों और ऊंचे पेड़ों के नीचे जाने से बचें.
प्रतापगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर सामने आया है जिसकी चपेट में आने से एक किशोरी और 14 बकरी की मौत हो गई. पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पहाडा मुरार पट्टी गांव में आकाशी बिजली की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. वह घर के बाहर कपड़ा हटाने निकली थी. वहीं कंधई थाना के रैया गांव का मामला है जहां पशु पालक सदमे में है. उसका कहना है कि बिजली के कारण उसका बहुत बड़ा नुकसान हो गया है. एक साथ कई पशुओं की मौत के कारण उसके सामने बड़ा संकट आ गया है.
जौनपुर में 2 मजदूरों की मौत, धान की रोपाई करते समय हुआ हादसा
जौनपुर में आकाशीय बिजली से दो मजदूर की मौत होने की खबर है. सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर गांव की घटना है जहां धान की रोपाई करते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो मजदूरों की मौत हुई है. गंभीर हालत में महिला मजदूर को पास के अस्पताल भेजा गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
मऊ में एक बुजुर्ग और एक युवती ने दम तोड़ा
मऊ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और एक युवती की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. रानीपुर थाना क्षेत्र में कसारी गांव और भुसवा गांव में बिजली की चपेट में आने से दो की मौत और दो लोगों के घायल होने की खबर है. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौके पर एसडीएम सीओ समेत पुलिस विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं.
कौशांबी में 3 लोगों की मौत, 10 बुरी तरह झुलसे
कौशांबी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि इसकी चपेट में आने से 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के धवाड़ा गांव का मामला है जहां घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. धान की रोपाई करते समय खेत में आकाशीय बिजली गिरी थी.
Tags: Bad weather, Jaunpur news, Kaushambi news, Lucknow news, Mau news, Pratapgarh latest news, Pratapgarh news, UP news, Up news today, UP Weather, UP weather alertFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 21:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed