पारंपरिक खेती छोड़ इस महिला ने उगाई ये फसल अब हो रही बंपर कमाई CM भी कर

उत्तर प्रदेश के इटावा की प्रगतिशील किसान मंत्रवती ने कृषि में नए प्रयोगों के साथ अपने गांव में एक मिसाल कायम की है. उन्होंने ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, रागी और पीले तरबूज की खेती कर न सिर्फ अपनी आमदनी बढ़ाई, बल्कि अन्य महिला किसानों के लिए प्रेरणा भी बनीं. मंत्रवती को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले साल किसान दिवस पर लखनऊ में सम्मानित भी कर चुके हैं.

पारंपरिक खेती छोड़ इस महिला ने उगाई ये फसल अब हो रही बंपर कमाई CM भी कर