गुलाबी रंग के इस विदेशी अमरूद ने बदली शाहजहांपुर के 5 किसानों की किस्मत
शाहजहांपुर के 5 किसान तारा सिंह, रिजवान अली, यशवीर सिंह, शिवम सिंह और हरिओम जो धान, गेहूं और गन्ने की खेती को छोड़कर अब पिंक ताइवान अमरूद उगा रहे हैं. किसानों का कहना है कि पिंक ताइवान अमरूद की बागवानी करने से लागत कम और मुनाफा ज्यादा होता है.
