FD-म्यूचुअल फंड से कम नहीं ये 5 पेड़! कुछ ही साल में बन सकते हैं लखपति
रायबरेली जिले के क्षेत्रीय वन अधिकारी बछरावां नावेद सिद्दीकी बताते हैं कि यदि किसान अपनी खाली पड़ी जमीन या फिर खेत की मेड़ पर पॉपुलर सफेद मालाबार नीम, सागवान के पौधों की रोपाई कर दे तो यह पेड़ कुछ ही समय में किसानों को लखपति बना सकते हैं.
