अगस्त में करें बासमती की इन 4 किस्मों की रोपाईनवंबर तक तैयार हो जाएगी फसल
अगस्त में करें बासमती की इन 4 किस्मों की रोपाईनवंबर तक तैयार हो जाएगी फसल
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात कृषि एक्सपर्ट डॉ. एनसी त्रिपाठी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कम दिनों में पकने वाली धान की रोपाई की जा सकती है. यहां किसानों को अच्छा मुनाफा भी मिलेगा. जिन किसानों के पास बासमती धान की पौध मौजूद हो वह धान की फसल की रोपाई कर सकते हैं.