धान के पौधे हो रहे हैं छोटेपत्तियां भी हो गई पीली तो हो जाएं सावधान

भारत में धान का प्रति हेक्टेयर औसत उत्पादन 35.76 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. विश्व में इसकी औसत पैदावार 45.46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. चीन दुनिया में सबसे ज्यादा प्रति हेक्टेयर 68.32 क्विंटल धान पैदा करता है. भारत में कम उत्पादन की सबसे बड़ी वजह है धान की फसल में लगने वाले कीट व रोगों का सही समय पर नियंत्रण नहीं होना. ऐसे में सही समय पर फसल में कीट व रोगों की पहचान करके इनका नियंत्रण करना आवश्यक होता है. धान में लगने वाले रोग फसल को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. जिनका समय पर उपचार करना बेहद जरूरी है. ऐसा ही एक रोग टंग्रो वायरस, जो धान की फसल में तेजी से फैलती है और पूरी फसल को चपेट में ले लेता है. जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ता है.

धान के पौधे हो रहे हैं छोटेपत्तियां भी हो गई पीली तो हो जाएं सावधान