अंतिम 30 दिनों में इस रूटीन से खिलाएं गाभिन पशुओं का चारा बढ़ जाएगा दूध

भारत में ज्यादातर किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं. पशुपालन से किसानों को कम समय में अतिरिक्त आमदनी मिल जाती है. ऐसे में जरूरी है कि पशुपालक अपने पशुओं का ध्यान रखें. ताकि अच्छा दूध उत्पादन मिल सके. वहीं Local18 की टीम ने पशु चिकित्सक से बात की, तो उन्होंने गाभिन पशुओं की देखभाल के बारे में विस्तार से बताया. (रिपोर्टः सिमरनजीत सिंह/ शाहजहांपुर)

अंतिम 30 दिनों में इस रूटीन से खिलाएं गाभिन पशुओं का चारा बढ़ जाएगा दूध