धान की फसल में है पत्ता लपेट की बीमारी तो बालू में मिलाकर डालें ये दवा

धान में पत्ता लपेट बीमारी एक आम समस्या है, जो धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा सकती है. इस कीट के लार्वा पत्तियों को लपेटकर अंदर से खा जाते हैं, जिससे पौधे का विकास रुक जाता है और फसल का उत्पादन कम हो जाता है. पत्ता लपेट कीट का समय पर नियंत्रण न किया जाए तो फसल के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. (रिपोर्टः शिमरनजीत/ शाहजहांपुर)

धान की फसल में है पत्ता लपेट की बीमारी तो बालू में मिलाकर डालें ये दवा