आईएएस बनने के लिए अपनाएं इस टीचर के टिप्स 1500 छात्रों का करा चुके हैं चयन
आईएएस बनने के लिए अपनाएं इस टीचर के टिप्स 1500 छात्रों का करा चुके हैं चयन
Prayagraj News: 25 साल से आईएएस परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्कृति आईएएस के भारतीय राज्यव्यवस्था , संविधान और शासन के टीचर सीबीपी श्रीवास्तव ने बताया कि कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक की एनसीईआरटी विद्यार्थियों को पढ़ लेनी चाहिए. इसके साथ ही छात्रों का कॉन्सेप्ट ही इस की सफलता में मुख्य होता है.
रजनीश यादव/ प्रयागराज: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित कराई जाने वाली आईएएस की परीक्षा प्रत्येक वर्ष 6 लाख से अधिक परीक्षार्थी देते हैं, लेकिन उसमें से कुछ ही अंतिम रूप से चयनित हो पाते हैं. क्योंकि यह परीक्षा केवल ज्ञान की नहीं आपकी पर्सनालिटी का भी टेस्ट लेता है. ऐसे में आप भी आईएएस बनना चाहते हैं तो इस अनुभवी टीचर के द्वारा बताए गए टिप्स को अपना लें, जिससे विद्यार्थियों को सफलता मिल सकती है.
स्नातक के साथ ही शुरू करें तैयारी
आईएएस की तैयारी करने वाले सीबीपी श्रीवास्तव ने बताया कि नए लड़कों को स्नातक के दूसरे वर्ष से ही इस परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए, जिससे कि उनका स्नातक पूरा होते ही यूपीएससी की परीक्षा में बैठने का मौका मिल जाए. इससे उनकी 1 साल के भीतर कोचिंग भी पूरी हो जाती है एवं तैयारी भी बेहतरीन होती है. जहां पहले प्रयास में पास होने के लिए ऊर्जा ज्यादा होती है.
एनसीईआरटी की किताबों को बनाएं आधार
एबीपी श्रीवास्तव अपना अनुभव साझा करते हुए बोले कि वह पिछले 25 वर्षों से भारतीय राज्य व्यवस्था संविधान एवं शासन विषय को तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाते हैं. उन्होंने बताया कि जब तक तैयारी करने वाले छात्रों का कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं हो जाता, तब तक वह यूपीएससी की परीक्षा में उलझे मिलेंगे. जहां कॉन्सेप्ट क्लीयर करने के लिए टीचर के सहयोग के साथ ही एनसीईआरटी का विशेष योगदान होता है, जिसको छात्रों को कम से कम कक्षा 6 से लेकर 12 तक की एनसीईआरटी की किताबों को तीन बार पढ़ना चाहिए.
धैर्य के साथ रोज पढ़ें 6 घंटे
अक्सर छात्रों के मन में बना होता है कि वह रोज कितने घंटे की पढ़ाई करें कि जिससे उनको सफलता मिल जाए. इस पर सीबीपी श्रीवास्तव बताते हैं कि अगर हम नियमित रूप से 1 साल तक औसतन 6 घंटे की पढ़ाई रोज करते हैं तो यूपीएससी की परीक्षा में अवश्य सफलता मिल जाएगी. यूपीएससी की तैयारी करते समय छात्रों को धैर्य बनाए रखना चाहिए. क्यों किया अन्य परीक्षाओं से काफी अलग होता है.
1500 से अधिक करा चुके हैं सेलेक्शन
25 साल में सीपी श्रीवास्तव 1500 से अधिक छात्रों का चयन संघ लोक सेवा आयोग एवं अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयन करा चुके हैं. वर्तमान में प्रयागराज के फॉरेस्ट कंजरवेटिव ऑफिसर तुलसी कुमार सिंह प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिन भी इन्हीं के पढ़ाई में छात्र हैं.
Tags: Allahabad news, Local18, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 16:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed