जो तड़ीपार था वो देश का गृहमंत्री अफजाल अंसारी ने दिया बयान
जो तड़ीपार था वो देश का गृहमंत्री अफजाल अंसारी ने दिया बयान
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव से पहले अफजाल अंसारी अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने देश के गृहमंत्री को तड़ीपार बता दिया है, तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ा माफिया कहा है. बीते दिनों भी उन्होंने अपने भाई मुख्तार अंसारी की शहीदों से तुलना की थी.
गाजीपुर. गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं. अब उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए देश के गृहमंत्री अमित शाह को तड़ीपार बता दिया. वो यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे बड़ा माफिया तक कह दिया.
लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर जारी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी से गाजीपुर लोकसभा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी का बयान सामने आया है. सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने दिया विवादित बयान देते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी विडंबना है तड़ीपार देश का गृहमंत्री है. अफजाल ने कहा कि योगी ने अपने मुकदमे खुद वापस करवा लिये.
यह भी पढ़ेंः भगतसिंह, सुखदेव…शहीदों से मुख्तार अंसारी की तुलना, अफजाल अंसारी ने दिया यह बयान
अफजाल अंसारी ने दिया यह बयान
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी सियासी हलचलों के बीच सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने विवादित बयान दिया है. उन्होनें कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी विडंबना है कि तड़ीपार देश का गृहमंत्री है. अफजाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योगी ने अपने मुकदमे खुद वापस करवा लिये. अफजाल ने कहा कि शर्म नहीं आती तुमसे बड़ा माफिया कौन है. मुख्तार को माफिया कहते हो.
हाल ही में दिया था विवादित बयान
अफजाल अंसारी ने ये बयान जखनियां इलाके में एक चुनावी सभा के दौरान दिया है. कुछ दिनों पूर्व अफजाल ने अपने छोटे भाई मुख्तार अंसारी की तुलना देश के शहीदों से तुलना कर दी थी. उस विवादित बयान को लेकर भी अफजाल सुर्खियों में आ गए थे. उस बयान में अफजाल ने कहा था कि सुखदेव, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानी से अंग्रेजी सत्ता का पतन हुआ. सरकार समाज को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में फिर आजादी की लड़ाई लड़नी है. हम ये मानते है कि हमारे भाई ने आगे बढ़ कर इस जंग मे कुर्बानी दी है. अब उन्होंने सीएम योगी को माफिया बता दिया है.
Tags: Ghazipur news, Loksabha Election 2024, Mukhtar ansari, UP newsFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 15:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed