Farmers Income : किसान भाई मेहनत लाएगी रंग बस शुरू कर दें यह खेती

बाराबंकी: बरसात के सीजन में मूली की खेती किसानो के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है. वैसे तो इसकी खेती जाड़े के मौसम में ज्यादा होती है, लेकिन इन दिनों मूली की खेती कर किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. दरअसल बारिश के सीजन में मूली की खेती करना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि इसमें फसलें सड़ने व गलने के साथ रोग लगने का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए किसान इसकी खेती बहुत ही कम करते हैं. यही कारण है कि आजकल मूली की बाजारों में काफी डिमांड रहती है.

Farmers Income : किसान भाई मेहनत लाएगी रंग बस शुरू कर दें यह खेती