T20I में 2 बार 6 गेंद पर लगा चुका 6 छक्‍के WC में भी दिखाएगा जलवा!

आईसीसी T20 वर्ल्‍डकप 2024 में इस बार 20 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं.1 जून से प्रारंभ हो रहे इस टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और बाबर आजम जैसे स्‍टार प्‍लेयर्स फैंस की उम्‍मीदों के केंद्र होंगे. इसके साथ ही नईनवेली टीमों के कुछ खिलाड़ी भी अपने खेल से चौंका सकते हैं. इनमें नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी प्रमुख हैं. ऐरी ने पिछले माह ही टी20I में एक ओवर में 6 छक्‍के लगाकर युवराज और पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की है.

T20I में 2 बार 6 गेंद पर लगा चुका 6 छक्‍के WC में भी दिखाएगा जलवा!
नई दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आगाज अगले माह 1 जून को अमेरिका और कनाडा के मैच से होने जा रहा है. टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं जिन्‍हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. वर्ष 2022 के टी20 वर्ल्‍डकप में 16टीमें शामिल हुई थीं. इस बार की बात करें तो टूर्नामेंट में ICC के 12 फुल मेंबर – वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्‍बाब्‍वे और आयरलैंड के अलावा अमेरिका, नामीबिया, नेपाल, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्‍कॉटलैंड, युगांडा व कनाडा की टीमें भी नजर आएंगी. वेस्‍टइंडीज और अमेरिका संयुक्‍त रूप से टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं. टूर्नामेंट में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, डेविड मिलर, केन विलियमसन, जोस बटलर, वानिंदु हसरंगा, आंद्रे रसेल, मिचेल मार्श, ग्‍लेन मैक्‍सवेल और मार्कस स्‍टोइनिस जैसे स्‍टार प्‍लेयर्स की चकाचौंध के बीच नईनवेली टीमों के कुछ प्‍लेयर भी अपने खेलकौशल से फैंस को चौंका सकते हैं. इनमें यूएई के कार्तिक मयप्‍पन (Karthik Meiyappan), युगांडा के स्पिनर फ्रेंक सुबुगा (Frank Nsubuga), कनाडा के पाकिस्‍तानी मूल के स्पिनर साद बिन जफर (Saad Bin Zafar), नेपाल के कुशल मल्‍ला (Kushal Malla) और दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) प्रमुख हैं. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के लिए 15 सदस्‍यीय नेपाल टीम की कप्‍तानी 21 वर्षीय रोहित पौडेल को सौंपी गई हैं. बता दें, मयप्‍पन टी20 वर्ल्‍डकप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ले चुके हैं. इसी तरह टी20I में सर्वाधिक 15 ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड सुबुगा और इस फॉर्मेट में कोटे के चारों ओवर मेडन रखने का रिकॉर्ड साद के नाम पर है. नेपाल के कुशल मल्‍ला टी20I में महज 34 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं जबकि दीपेंद्र ऐरी के नाम पर एक ओवर में 6 छक्‍के लगाने और टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक (9 गेंद) जड़ने का रिकॉर्ड है. ‘ससुर’ कमाल तो ‘दामाद’ भी कम नहीं, शाहिद अफरीदी के 3 रिकॉर्ड की शाहीन ने की बराबरी कतर के कामरान के ओवर में लगाए थे 6 छक्‍के नेपाल के 24 साल के दीपेंद्र को इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी ऊंचा रेट किया जा रहा है. पिछले माह 13 अप्रैल को उन्‍होंने टी20I में एक ओवर में 6 छक्‍के जड़ने के भारत के युवराज सिंह और वेस्‍टइंडीज के किरोन पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की है. मजबूत कंधों वाले ऐरी ने एसीसी प्रीमियर कप 2024 के अंतर्गत अल अमीरात में कतर के खिलाफ मैच में कामरान खान के ओवर में यह 6 छक्‍के जड़े थे. उन्‍होंने महज 21 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. टी20I में युवराज सिंह ने इंग्‍लैंड के स्‍टुअर्ट ब्रॉड (टी20 वर्ल्‍डकप 2007)और 2021 में पोलार्ड ने श्रीलंका के अकिला धनंजय के ओवर में छह छक्‍के लगाए थे. #NEPvQAT #ACCMensPremierCup #ACC pic.twitter.com/72Itd5INE1 — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) April 13, 2024

4-4-0-2… T20I में चारों ओवर मेडन फेंक चुका एक बॉलर, वर्ल्‍ड कप में भी खेलेगा

टी20I में दो बार 6 गेंदों पर छह छक्‍के लगा चुके
कतर के खिलाफ इस पारी के दौरान दीपेंद्र ने टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्‍के लगाने का कारनामा दोहराया. तेज गेंदबाज कामरान के ओवर में 6 छक्‍के लगाने के पहले दीपेंद्र एशियन गेम्‍स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ मैच में भी लगातार 6 गेंदों पर छक्‍के (एक ओवर में नहीं) लगा चुके हैं. लगातार 6 गेंदों पर उनके यह छह छक्‍के, दो ओवर के दौरान आए थे. यही नहीं, हांगझू में एशियन गेम्‍स के मैच में इस पारी के दौरान उन्‍होंने सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया था. उन्‍होंने महज 9 गेंदों पर 50 रन पूरे करते हुए युवराज सिंह के 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा था.

चेन्‍नई में जन्‍मा बॉलर ले चुका T20 WC में हैट्रिक, जानें किसने किया यह कमाल

टी20I की एक पारी में सबसे ऊंची स्‍ट्राइक रेट
टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ऊंची स्‍ट्राइक रेट दीपेंद्र सिंह के ही नाम पर है. मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्‍स के मैच में 27 सितंबर को उन्‍होंने 10 गेंदों पर आठ छक्‍कों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 520.00 का रहा था जो अब तक टी20I का सर्वाधिक है. दूसरे स्‍थान पर इंग्‍लैंड के हैरी ब्रूक हैं जिन्‍होंने दिसंबर 2023 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सेंटजॉर्ज टी20I में 442.85 के स्‍ट्राइक रेट से सात गेंदों पर नाबाद 31 रन (चार छक्‍के और एक चौका) बनाए थे.

टेस्‍ट जिसकी दो पारियों में ही बन गए थे 8 शतक, एक टीम के सभी प्‍लेयर ने की बॉलिंग

स्पिन बॉलिंग से भी टीम के लिए हैं उपयोगी
आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी अपने आप में ‘टी20 क्रिकेट का फुल पैकेज’ हैं. आउटफील्‍ड में भी वे बेहद तेजतर्रार हैं. मुश्किल कैच पकड़कर और बेहतरीन रनआउट के जरिये भी वे टीम की जीत में योगदान देते हैं. 2016  के अंडर 19 वर्ल्‍डकप में भाग लेने वाली नेपाल टीम के सदस्‍य दीपेंद्र स्पिनर के तौर पर भी टीम के लिए उपयोगी हैं. 64 टी20I में 38.71 के औसत और 146.75 के स्‍ट्राइक रेट से 896 रन (एक शतक) बना चुके दीपेंद्र अपनी ऑफ स्पिन बॉलिंग से 37 विकेट (सर्वश्रेष्‍ठ 4/18) भी ले चुके हैं.

Tags: Cricket, Icc T20 world cup, Nepal, T20, T20 World CupFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 10:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed