T20I में 2 बार 6 गेंद पर लगा चुका 6 छक्के WC में भी दिखाएगा जलवा!
आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2024 में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं.1 जून से प्रारंभ हो रहे इस टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और बाबर आजम जैसे स्टार प्लेयर्स फैंस की उम्मीदों के केंद्र होंगे. इसके साथ ही नईनवेली टीमों के कुछ खिलाड़ी भी अपने खेल से चौंका सकते हैं. इनमें नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी प्रमुख हैं. ऐरी ने पिछले माह ही टी20I में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर युवराज और पोलार्ड के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
4-4-0-2… T20I में चारों ओवर मेडन फेंक चुका एक बॉलर, वर्ल्ड कप में भी खेलेगा
टी20I में दो बार 6 गेंदों पर छह छक्के लगा चुके
कतर के खिलाफ इस पारी के दौरान दीपेंद्र ने टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा दोहराया. तेज गेंदबाज कामरान के ओवर में 6 छक्के लगाने के पहले दीपेंद्र एशियन गेम्स 2023 में मंगोलिया के खिलाफ मैच में भी लगातार 6 गेंदों पर छक्के (एक ओवर में नहीं) लगा चुके हैं. लगातार 6 गेंदों पर उनके यह छह छक्के, दो ओवर के दौरान आए थे. यही नहीं, हांगझू में एशियन गेम्स के मैच में इस पारी के दौरान उन्होंने सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया था. उन्होंने महज 9 गेंदों पर 50 रन पूरे करते हुए युवराज सिंह के 12 गेंदों पर अर्धशतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा था.
चेन्नई में जन्मा बॉलर ले चुका T20 WC में हैट्रिक, जानें किसने किया यह कमाल
टी20I की एक पारी में सबसे ऊंची स्ट्राइक रेट
टी20 इंटरनेशनल में एक पारी में सबसे ऊंची स्ट्राइक रेट दीपेंद्र सिंह के ही नाम पर है. मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स के मैच में 27 सितंबर को उन्होंने 10 गेंदों पर आठ छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 520.00 का रहा था जो अब तक टी20I का सर्वाधिक है. दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक हैं जिन्होंने दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंटजॉर्ज टी20I में 442.85 के स्ट्राइक रेट से सात गेंदों पर नाबाद 31 रन (चार छक्के और एक चौका) बनाए थे.
टेस्ट जिसकी दो पारियों में ही बन गए थे 8 शतक, एक टीम के सभी प्लेयर ने की बॉलिंग
स्पिन बॉलिंग से भी टीम के लिए हैं उपयोगी
आक्रामक अंदाज में बैटिंग करने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी अपने आप में ‘टी20 क्रिकेट का फुल पैकेज’ हैं. आउटफील्ड में भी वे बेहद तेजतर्रार हैं. मुश्किल कैच पकड़कर और बेहतरीन रनआउट के जरिये भी वे टीम की जीत में योगदान देते हैं. 2016 के अंडर 19 वर्ल्डकप में भाग लेने वाली नेपाल टीम के सदस्य दीपेंद्र स्पिनर के तौर पर भी टीम के लिए उपयोगी हैं. 64 टी20I में 38.71 के औसत और 146.75 के स्ट्राइक रेट से 896 रन (एक शतक) बना चुके दीपेंद्र अपनी ऑफ स्पिन बॉलिंग से 37 विकेट (सर्वश्रेष्ठ 4/18) भी ले चुके हैं.
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed