कहीं रोड कहीं पुल की मांग को लेकर नाराजगी मतदान का यहां किया बहिष्कार

Loksabha Election : उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर, सिद्धार्थ नगर और आजमगढ़ से मतदान के बहिष्‍कार की खबरें सामने आई हैं. यहां के ग्रामीणों ने कहा है कि सरकार ने उनकी मांग पूरी नहीं की, नेताओं ने उनकी समस्‍या नहीं समझी. इसको लेकर वे नाराज हैं और वे मतदान में शामिल नहीं होंगे. हालांकि ऐसे बूथ पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान बहाल करने के लिए वोटर्स के बीच जाकर समझाइश दी है.

कहीं रोड कहीं पुल की मांग को लेकर नाराजगी मतदान का यहां किया बहिष्कार
जौनपुर/सिद्धार्थ नगर/आजमगढ़ . लोक सभा चुनाव के दौरान उत्‍तर प्रदेश के कुछ स्‍थानों पर मतदाताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मतदान का बहिष्‍कार कर दिया है. वे मतदान में शामिल नहीं हो रहे हैं. कुछ बूथों पर सन्‍नाटा बना हुआ है जबकि वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. प्रशासनिक अफसरों ने वोटर्स को मत के अधिकार का महत्‍व समझाया है और उनसे वोट करने की अपील की है. दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि स्‍थानीय समस्‍याएं जस की तस बनी हुई हैं और नेता उस पर ध्‍यान नहीं दे रहे हैं. जौनपुर के मछली शहर लोकसभा क्षेत्र के नायकपुर में मतदान के बहिष्‍कार की खबर है. यहां बूथ संख्या 178 पर मतदाताओं के नहीं पहुंचने से खलबली मच गई है. दरअसल ग्रामीण सड़क की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन उस पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए यह फैसला किया है कि वे मतदान में हिस्‍सा नहीं लेंगे. इधर, चुनाव में लगे अफसरों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद वे मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे हैं. ग्राम जाल्हेखोर में वोट बहिष्कार का असर वहीं, सिद्धार्थ नगर लोकसभा डुमरियागंज में बांसी विधानसभा के ग्राम जाल्हेखोर में वोट बहिष्कार का असर देखा गया. यहां दोपहर तक बूथ पर एक भी मत नहीं पड़ा. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम और पुलिस प्रशासन के अफसर पहुंचे. उन्‍होंने स्‍थानीय लोगों से बातचीत की और मतदान करने की अपील की है. बांसी विधानसभा के जाल्हेखोर गांव के लोगों का कहना है कि हम अपने फैसले पर बने हुए हैं. न सड़क सुधरी और ना ही फसलों का मुआवजा मिला, इसलिए उठाया ये कदम सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के पोखरा काजी और बांसी विधानसभा क्षेत्र के जल्हे खोर और कपिलवस्तु शोहरतगढ़ के धकेहरी गांव के लोग मतदान का बहिष्कार कर प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. दोनों ही जगह के ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव की सड़क खस्ता हाल है और उनको कोई पूछने वाला नही है. साथ ही साथ बीते दिनों आग लगने से उनकी फसलें बर्बाद हो गई थीं. उसका अब तक मुआवजा नहीं मिला है. इन्हीं मांगों को लेकर वह मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी दोनों ही जगह पर मानमनौव्वल में लगे हैं लेकिन अब तक उन्हें कोई भी कामयाबी नहीं मिल सकी है. आजमगढ़ में वोट का बहिष्‍कार आज़मगढ़ लोकसभा के सदर विधानसभा के कोल ककरहटा गाँव में वोट का बहिष्कार कर दिया गया है. गाँव में पुल न होने के कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया. प्रशासन के मान मनौवल के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. शहर कोतवाली क्षेत्र के कोल ककरहटा गाँव में वोट का बहिष्कार करने से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. Tags: Azamgarh lok sabha election, Jaunpur lok sabha election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Siddharthnagar NewsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed