दूसरे चरण में 88 सीटें मैदान में ‘खानदान’ 5 मंत्रियों की किस्मत भी होगी कैद

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को कई हाईप्रोफाइल सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इसमें कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश भघेल, राजस्थान के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के बेटों के नाम प्रमुख हैं.

दूसरे चरण में 88 सीटें मैदान में ‘खानदान’ 5 मंत्रियों की किस्मत भी होगी कैद
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. इस चरण में लोकसभा की 88 सीटों के लिए मत डाले जाएंगे. कई दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री मैदान में हैं. तीन-तीन राजपरिवारों के उत्तराधिकारी इस चरण में जनता के दरबार में हैं. राजनीतिक परिवारों के कई नेता भी मैदान में हैं. इमसें प्रमुख हैं- पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के बेटे और पूर्व सीएम एचडी कुमार स्वामी, पूर्व पीएम देवेगौड़ा के ही दामाद सीएन मंजूनाथ. एचडी कुमार स्वामी मांड्या से और मंजूनाथ बेंगलुरू ग्रामीण से एनडीए के उम्मीदवार हैं. कर्नाटक में ही राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरू ग्रामीण से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. राजस्थान में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से उम्मीदवार हैं. इसी तरह झालावाड़-बारां से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह मैदान में हैं. उधर, केरल में पूर्व सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी भाजपा के टिकट पर पथनमथिट्टा से मैदान में हैं. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव सीट से उम्मीदवार हैं. मैदान में पीएम मोदी के 5 मंत्री वी. मुरलीधरन, केंद्रीय मंत्री, अटिंगल, केरल से BJP उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री, जोधपुर राजस्थान से BJP उम्मीदवार कैलाश चौधरी, केंद्रीय मंत्री, बाड़मेर, राजस्थान से BJP उम्मीदवार शोभा करंदलाजे, केंद्रीय मंत्री, बेंगलुरु उत्तर से BJP उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर, केंद्रीय मंत्री, तिरुवनंतपुरम केरल से BJP उम्मीदवार मैदान में राजपरिवार दुष्यंत सिंह, झालावाड़-बारां, BJP, धौलपुर राजपरिवार यदुवार कृष्ण दत्त वाडियार, BJP, मैसूरू, मैसूरु राजपरिवार कृति देव बर्मन, त्रिपुरा पूर्व, BJP, त्रिपुरा राजपरिवार चुनाव मैदान में कलाकार हेमा मालिनी, मथुरा, BJP अरुण गोविल, मेरठ, BJP नवनीत राणा, अमरावती, BJP उत्तर प्रदेश : 8/80 सीट अमरोहा, मेरठ, बाग़पत, ग़ाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा राजस्थान: 13/25 सीट टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बाँसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां मध्य प्रदेश 7/29 सीट टीकमगढ़, दामोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल असम 5/14 सीट धुबड़ी, बारपेटा, गुवाहाटी, मंगलदोई, तेज़पुर छत्तीसगढ़ 3/11 सीट राजनांदगांव, महासमंद, कांकेर बिहार 5/40 सीट किसनगंज, कटिहार, पूर्णियाँ, भागलपुर, बाँका पश्चिम बंगाल 3/ 42 दार्जिलिंग, रायगंज, बेलूरघाट महाराष्ट्र 8/48 बुलढाना, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी केरल 20/20 (सभी सीटों पर) कर्नाटक 14/28 सीट उडुपी चिकमंगलूर, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुरू, मांड्या, मैसूरू, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रांमीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चकबल्लापुर . Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : April 25, 2024, 20:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed