बंगाल में चुनावी हिंसा तृणमूल के उपद्रवियों ने भाजपा नेता का कान काटा

पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के इस्लामपुर में तृणमूल से जुड़े बदमाशों पर एक भाजपा कार्यकर्ता का कान काटने का आरोप लगाया गया है.

बंगाल में चुनावी हिंसा तृणमूल के उपद्रवियों ने भाजपा नेता का कान काटा
लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल को एक सबसे संवेदनशील राज्य माना गया है. यहां की कुल 42 सीटों पर सीधे तौर पर भाजपा और टीएमसी के बीच मुकाबला है. संवदेनशीलता को देखते हुए ही चुनाव आयोग राज्य में सात चरणों में मतदान करवा रहा है. इस बीच आरोप लगाए गए हैं कि तृणमूल समर्थित कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर बीजेपी नेता सुब्रत बाग का कान काट दिया. साथ ही उन्होंने सुब्रत बाग के भाई शुभंकर बाग का हाथ और पैर तोड़ दिया. यह घटना भगवानपुर का है. पूर्वी मिदनापुर के भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के इस्लामपुर में तृणमूल से जुड़े बदमाशों पर एक भाजपा कार्यकर्ता का कान काटने का आरोप लगाया गया है. गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. मतदान के बीच हुई इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. तृणमूल का इनकार भाजपा नेता सुब्रत बाग के कान काटने के अलावा, तृणमूल से जुड़े बदमाशों ने कथित तौर पर सुब्रत बाग के भाई शुभंकर बाग के हाथ और पैर भी तोड़ दिए. दोनों भाइयों का तमलुक के एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि, तृणमूल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. मालूम हो कि दोनों भाई शुभंकर और सुब्रत पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल में थे. ऐसे आरोप हैं कि जब से वे तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, उन पर हमले और अत्याचार किए जा रहे हैं. कथित तौर पर, मंगलवार रात बाजार से घर जाते समय स्थानीय तृणमूल नेताओं और कुछ अन्य लोगों ने उनका रास्ता रोककर दोनों भाइयों की पिटाई की. यह भी आरोप है कि चाकू से सुब्रत का कान काट दिया गया और उसके भाई शुभंकर को सड़क पर फेंक कर बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसके हाथ-पैर टूट गए. Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed