2 पाकिस्‍तानियों ने लांघी सीमा हुआ चौंकाने वाला खुलासा BSF ने उठाया बड़ा कदम

पाकिस्‍तान की तरफ से दो संदिग्‍ध्‍य युवकों को आता देख बीएसएफ जवान सकते में आ गए. आफन फानन बीएसएफ की एक टीम को दोनों युवकों की तरफ रवाना किया गया, और फिर... विस्‍तृत खबर जानने के लिए पढ़ें आगे... 

2 पाकिस्‍तानियों ने लांघी सीमा हुआ चौंकाने वाला खुलासा BSF ने उठाया बड़ा कदम
BSF: पंजाब के गुरदासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले घनियाका बेट गांव से सटी भारत-पाकिस्‍तान अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान अपनी पैनी निगाह बनाए हुए थे. 14 मई की सुबह करीब 10 बजे बीएसएफ के सतर्क जवानों को दो संदिग्‍ध शख्‍स पाकिस्‍तान की तरफ से आते हुए नजर आए. दोनों संदिग्‍ध शख्‍स इंटरनेशनल बॉर्डर को पार कर भारतीय सीमा में आने वाली बॉर्डर फेंसिंग की तरफ बढ़ रहे थे.  बीएसएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, बॉर्डर फेंसिंग के बेहद करीब आने पर बीएसएफ के जवानों की बंदूखें तन गईं और फिर दोनों संदिग्‍ध युवकों को चैंलेंज किया गया. बिना समय गंवाए बीएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्‍ध युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया. पूछताछ में पता चला कि हिरासत में लिए गए दोनों शख्‍स मूल रूप से पाकिस्‍तान के नागरिक है. साथ ही, तलाशी के दौरान दोनों के कब्‍जे से कुछ भी संदिग्‍ध नहीं मिला है. दोनों पाकिस्‍तानी नागरिकों को पाक रेंजर्स के हवाले करते बीएसएफ के अधिकारी. क्‍या थे भारतीय सीमा में दाखिल होने का इरादा? बीएसएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, दोनों पाकिस्‍तानी ना‍गरिकों को सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि उन्‍हें इंटरनेशनल बॉर्डर के एलाइनमेंट के बारे में नहीं पता था. जिसके चलते, दोनों गलती से पाकिस्‍तान की सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए हैं. पूछताछ के दौरान, बीएसएफ को कुछ भी संदिग्‍ध नहीं मिला, जिसके बाद इनके बाबत पाकिस्‍तान रेंजर्स को सूचना दे दी गई.  यह भी पढ़ें: इस एजेंसी के हाथ आई IGIA की ‘विभीषण’, पूछताछ में कर रही है नए-नए खुलासे, इन विदेशी लोगों के इशारे पर करती थी काम… विदेश में बैठे आकाओं के इशारे पर काम करने वाली एक महिला कर्मी को दिल्‍ली एयरपोर्ट से गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस महिला कर्मी पर आरोप है कि उसने आधा दर्जन से अधिक बार एयरपोर्ट में होने वाली गैर कानूनी गतिवि‍धियों में मददगार रही है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को कैसे दिखाया आइना? पूछताछ पूरी होने के बाद बीएसएफ ने इन दोनों पाकिस्‍तानी नागरिकों के बाबत पाकिस्‍तान रेंजर्स के अधिकारियों को सूचना दी. फ्लैग मीटिंग के दौरान, इंटरनेशनल बॉर्डर की चौकसी को लेकर बीएसएफ ने पाकिस्‍तानी रेंजर्स को न केवल आइना दिखाया, बल्कि बिना रोक-टोक इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्‍तानी नागरिकों की आवाजाही को लेकर नाराजगी जाहिए की. हालांकि इसी बीच, बीएसएफ ने मानवता के तहत दोनों नागरिकों को पाक रेंजर्स को सौंपने का फैसला ले लिया.  यह भी पढ़ें: भारी पड़ गई खुद की बिगड़ी हुई चाल, पहले हुई तलाशी और फिर लंबी पूछताछ, गिरफ्तारी के बाद ही थम पाई बात…  दिल्‍ली एयरपोर्ट के एरावइल हॉल में बैगेज बेल्‍ट की तरफ से आ रहे एक मुसाफिर को देखकर एयर कस्‍टम प्रिवेंटिव अधिकारियों की आंखे उसके पैरों पर टिक गई. इस मुसाफिर की चाल को देखकर उन्‍हें यकीन हो गया कि जरूर कुछ न कुछ गड़बड़ है. इसी शक के आधार पर मुसाफिर को हिरासत में लेकर जांच की गई और फिर… विस्‍तृत खबर के लिए क्लिक करें. बीएसएफ ने पाक को पढ़ाया मानवता का पाठ बीएसएफ के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, फैसले के तहत 14 मई 2024 की शाम लगभग 05:29 बजे दोनों पाकिस्तानी नागरिकों को मानवीय आधार और सद्भावना के तहत पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया. बीएसएफ के इस कदम पर दोनों पाकिस्‍तानी नागरिकों ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रति आधार व्‍यक्ति किया है. बीएसएफ के अनुसार, वह सीमा की चौकसी के साथ मानवीय मूल्‍यों और सद्भावना के प्रति भी बेहद संवेदशनशील है. Tags: Border Security force, BSFFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 13:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed