Lok Sabha Election Winner List LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं और विजेताओं की लिस्ट अब आने लगी है. अमित शाह ने गांधीनगर सीट जीत ली है, वहीं कंगना रनौत मंडी से जीत गई हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी भी अपना गढ़ हैदराबाद बचाने में कामयाब रहे हैं. यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट...
लोकसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करता दिख रहा है. एनडीए अब 295 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी अकेले 240 सीटें हासिल करती दिख रही है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी इंडिया गठबंधन ने उसे कड़ी टक्कर दी है. इंडिया ब्लॉक 230 सीटों पर आगे चल रहा है.
इस बीच विजयी उम्मीदवारों के नाम आने लगे है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से जीत हासिल कर ली है. वहीं कंगना रनौत मंडी से जीत गई हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी भी अपना गढ़ हैदराबाद बचाने में कामयाब रहे हैं. देखें किस सीट से कौन हारा, किसने हासिल की जीत… लोकसभा सीटकौन जीतापार्टीकौन हारापार्टीगांधीनगरअमित शाहबीजेपीसोनल रमनभाई पटेलकांग्रेसगुनाज्योतिरादित्य सिंधियाबीजेपीयादवेंद्र सिंहकांग्रेसहैदराबादअसदुद्दीन ओवैसीएआईएमआईएममाधवी लताबीजेपीजालंधरचरणजीत सिंह चन्नीकांग्रेससुशील रिंकूबीजेपीमंड्याएचडी कुमारास्वामीजेडीएसस्टार चंद्रूकांग्रेसनागौरहनुमान बेनीवालआरएलपीज्योति मिर्धाबीजेपीमंडीकंगना रनौतबीजेपीविक्रमादित्य सिंहकांग्रेसहासनश्रेयस पटेसकांग्रेसप्रज्वल रेवन्नाजेडीएसधारवाड़प्रह्लाद जोशीबीजेपीविनोद असूतीकांग्रेसबारामूलाअब्दुल राशिद शेखनिर्दलीयउमर अब्दुल्लाएनसी
Tags: Lok Sabha Election Result, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 14:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed