LOC: बॉडी शेव कराने के बाद दाखिल हुआ जिंदा फिदायीन सेना की गिरफ्त में
LOC: बॉडी शेव कराने के बाद दाखिल हुआ जिंदा फिदायीन सेना की गिरफ्त में
भारतीय सेना (Indian Army) ने मंगलवार को एलओसी (LOC) पार करने की कोशिश कर रहे एक जिंदा फिदायीन को गिरफ्तार किया है, जबकि नौशहरा सेक्टर में दो घुसपैठिए मार गिराए हैं. जिंदा फिदायीन आतंकी पाकिस्तान में अपनी बॉडी शेव कराने के बाद भारत में दाखिल हुआ था, ताकि मरने के बाद जब हूरें मिलें तो वह सुंदर दिख सके.
हाइलाइट्सभारतीय सेना ने फिदायीन आतंकी को किया गिरफ्तार कश्मीर में दो घुसपैठिए मारे गिराए, सर्च ऑपरेशन जारीपूछताछ में पाकिस्तानी आतंकी ने किए कई बड़े खुलासे
जम्मू. भारतीय सेना (Indian Army) ने मंगलवार को एलओसी (LOC) पार करने की कोशिश कर रहे लश्कर के एक जिंदा फिदायीन को गिरफ्तार किया है, जबकि नाैशहरा सेक्टर में दो घुसपैठिए मार गिराए हैं. सेना के अधिकारी ने बताया कि जिंदा फिदायीन आतंकी पाकिस्तान में अपनी बॉडी शेव कराने के बाद भारत में दाखिल हुआ था, ताकि मरने के बाद जब हूरें मिलें तो वह सुंदर दिख सके. बीते 3 दिनों से लगातार पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है.
सेना के अधिकारी ने बताया कि तबरक हुसैन (26) निवासी सब्जकोट, कोटली पीओके इस समय सेना की गिरफ्त में है. पूछताछ में उसने कई राज उगले हैं. उसने अपनी पूरी बॉडी को शेव कराया और नाखून भी कटवा दिए थे. वह बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए आया था. उसे भरोसा है कि यदि वह फिदायीन हमले में कामयाब हो जाता तो उसे जन्नत में हूरें मिलतीं. हूरों से मिलने को बेताब तबरक हुसैन खुद को सुंदर दिखाना चाहता था, इसलिए उसने बॉडी शेव कराया था. उसका इलाज सेना के अस्पताल में किया जा रहा है. उसने बताया कि वह सेना पर आत्मघाती हमला करने वाला था. तबरक, इससे पहले 2016 में भी गिरफ्तार हो चुका है. वह जेल से छूटने के बाद पाकिस्तान चला गया था. पूछताछ में पता चला कि उसका एक भाई मोहम्मद सईद भी जेल में बंद है.
मेरे साथियों ने मुझे धोखा दिया है
लश्कर के आतंकी तबरक को जब सेना ने घेरा तो वह रोने लगा और उसने कहा कि मुझे मेरे साथियों ने मुझे धोखा दिया है. अधिकारी ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ की जा रही है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और सेना आतंकियों को घुसपैठ कराने में लगी हुई है. इसके लिए गाइड्स की मदद भी ले रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Indian army, LOCFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 20:21 IST