दिल्ली पुलिस हो गई हैक साइबर ग्रुप मैजिक इडन ने किया खेल फिर

Delhi Police X Account Hacked: मंगलवार रात कुछ देर के लिए दिल्ली पुलिस का X अकाउंट हैक हो गया. हालांकि दिल्ली पुलिस के साइबर यूनिट ने X अकाउंट को रिकवर कर लिया.

दिल्ली पुलिस हो गई हैक साइबर ग्रुप मैजिक इडन ने किया खेल फिर
Delhi Police X Account Hacked: दिल्ली पुलिस का एक्स अकाउंट मंगलवार (10 दिसंबर) रात को हैक कर लिया गया. हैकर ने न सिर्फ दिल्ली पुलिस अकाउंट का डीपी बदल दिया, बल्कि बायो डिटेल्स को भी चेंज कर दिया. हैकर ने कवर फोटो को बदलते हुए मैजिक इडन (Magic Eden) की तस्वीर लगा दी. इसके अलावा लिंक में linktr.ee/magiceden हाइपरलिंक कर दिया. हालांकि, दिल्ली पुलिस का अकाउंट पर अब डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को हटा दिया गया है और बाकी चीजें सामान्य दिखाई दे रही हैं. FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 21:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed