कैंसर की नसें उधेड़ देगी रूस की वैक्सीन दावे की डॉक्टर जीके रथ ने खोली पोल
एम्स में डॉ. बीआर अंबेडकर इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर अस्पताल के पूर्व एचओडी और जाने-माने ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. जीके रथ ने रूस की बनाई कैंसर वैक्सीन को लेकर खुलासा किया है. उनका कहना है कि ऐसे दावे 20 साल से हो रहे हैं. हालांकि कैंसर का 100 फीसदी जड़ से इलाज मिल पाना अभी मुश्किल है.
