मेरे गैस्ट्रिक पेन है या हार्ट अटैक का साइन कैसे पहचानूं मेदांता के कार्डियोलॉजिस्ट परनीश अरोड़ा से जानें
News18hindi के व्हाट्सएप ग्रुप पर सीने में होने वाले गैस्ट्रिक दर्द और कार्डियक दर्द को लेकर सवाल पूछा है. जिसका जवाब मेदांता अस्पताल नोएडा के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. परनीश अरोड़ा ने दिया है. आइए जानते हैं सीने में होने वाले दर्द से कैसे पहचानें कि यह हार्ट अटैक की चेतावनी है या सामान्य गैस का दर्द?