सर्दियों में इन 5 तरीकों से बूस्ट करें Immunity सर्दी-जुकाम और इंफेक्शन की हो जाएगी छुट्टी

Immunity Tips For Winter: कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग मौसम बदलने के दौरान सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार की चपेट में आ जाते हैं. इससे बचने के लिए इम्यूनिटी मजबूत करने की जरूरत होती है. डाइटिशियन से जरूरी टिप्स जान लीजिए.

सर्दियों में इन 5 तरीकों से बूस्ट करें Immunity सर्दी-जुकाम और इंफेक्शन की हो जाएगी छुट्टी
हाइलाइट्सविटामिन C और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर फूड्स से इम्यूनिटी मजबूत होती है.सर्दियों में आप खूब फल और सब्जियां खाएं, ताकि इम्यूनिटी इंप्रूव की जा सके. How To Boost Immunity In Winter Season: इन दिनों मौसम तेजी से बदल रहा है और हल्की सर्दी महसूस होने लगी है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में खराश और बुखार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे कॉमन फ्लू भी कहा जाता है. कॉमन फ्लू और अन्य इंफेक्शन से बचने के लिए लोगों को अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने की जरूरत होती है. अब सवाल उठता है कि इम्यूनिटी कैसे मजबूत की जाए? गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल की पूर्व डाइटिशियन कामिनी सिन्हा से इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आसान तरीकों के बारे में जान लेते हैं. सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के 5 आसान तरीके खूब पीएं पानी : मौसम ठंडा होने की वजह से अधिकतर लोग पानी पीना बंद कर देते हैं और इसकी वजह से शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पाता है. ऐसा करने से शरीर का इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है और आपकी इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. इससे बचने के लिए हर दिन कम से कम 2 से 3 लीटर पानी जरूर पीएं. फल और सब्जियां खाएं : सर्दियों के मौसम में इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए खूब फल और सब्जियां खानी चाहिए. विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फल आपकी इम्यूनिटी मजबूत करते हैं. संतरे में विटामिन सी की अच्छी मात्रा होती है. रोज एक संतरा खा सकते हैं. खट्टे फलों का सेवन करने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. इसके अलावा हरी सब्जियां खूब खाएं. यह भी पढ़ेंः Air Pollution से कोविड से उबर चुके लोगों को ज्यादा खतरा, जानें डॉक्टर्स की राय डाइट में शामिल करें ये चीजें : इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आप खजूर और बादाम का सेवन कर सकते हैं. अगर आप हर दिन गुड़ खाएंगे तो आपके शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी और आप हेल्दी रहेंगे. आप अदरक और तुलसी के पत्तों के सेवन से भी सर्दी जुकाम से बचाव कर सकते हैं. शहद भी बेहद फायदेमंद होता है. यह आपको सर्दी से बचाएगा. यह भी पढ़ेंः डेंगू के मरीजों को कब पड़ती है प्लेटलेट चढ़ाने की जरूरत? यहां समझें पूरा गणित दिन में 2 ग्लास नींबू पानी पिएं : भले ही यह सुनने में अजीब लग रहा हो, लेकिन नींबू का सेवन हर सीजन में करना फायदेमंद होता है. आप सर्दियों में भी हर दिन कम से कम 2 ग्लास नींबू पानी पिएंगे तो इम्यूनिटी मजबूत रहेगी और सीजनल फ्लू से बचाव होगा. विटामिन सी वाले जूस पीना फायदेमंद रहता है. एक्सरसाइज जरूर करें : डाइटिशियन के मुताबिक सर्दियों के मौसम में लोग फिजिकल एक्टिविटी करना कम कर देते हैं और इसकी वजह से मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है. इससे बचने के लिए हर दिन एक्सरसाइज जरूर करनी चाहिए. फिजिकल एक्टिविटी करने से मेटाबॉलिज्म मेंटेन रहता है और इम्यूनिटी इंप्रूव होती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Flu, Health, Immunity, Immunity booster, Lifestyle, Winter seasonFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 13:40 IST