लैंक्सेस इंडिया के नए वीपी और एमडी भारत में कारोबार का प्रतिनिधित्व करेंगे
लैंक्सेस इंडिया के नए वीपी और एमडी भारत में कारोबार का प्रतिनिधित्व करेंगे
नवनियुक्त वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नमितेश राय चौधरी वैश्विक आर्गनाइजेशन के लिए भारतीय क्षेत्र में होने वाले कारोबार का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने आर्गनाइजेशन में वीपी और एमडी का पदभार संभाला है. उन्होंने 2004 में लैंक्सेस इंडिया को जॉइन किया. इससे पहले उन्होंने बायर में प्रॉडक्शन, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और एनवॉयरमेंट (पीटीएसई) और कैपिटल इनवेस्टमेंट के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दीं.
नई दिल्ली. लैंक्सेस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नवनियुक्त वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नमितेश राय चौधरी वैश्विक आर्गनाइजेशन के लिए भारतीय क्षेत्र में होने वाले कारोबार का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने आर्गनाइजेशन में वीपी और एमडी का पदभार संभाला है और वो डॉ. एनो बोरकोव्स्की को रिपोर्ट करेंगे.
उन्होंने भारत के लिए रीजन हेड की जिम्मेदारी भी संभाली. अपनी नई भूभिका में वह और रॉय चौधरी 1 अक्टूबर 2021 से कंपनी के कार्यकारी निदेशक हैं. वह 2007 से लैंक्सेस इंडिया में औद्योगिक और पर्यारणीय मामलों के वाइस प्रेसिडेंट थे. उन्होंने 2004 में लैंक्सेस इंडिया को जॉइन किया. इससे पहले उन्होंने बायर में प्रॉडक्शन, टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और एनवॉयरमेंट (पीटीएसई) और कैपिटल इनवेस्टमेंट के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दीं.
अपने 30 सालों से ज्यादा के अनुभव की बदौलत उन्होंने गुजरात के झागाड़िया में लैंक्सेस की ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग साइट पर कई परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया. इसमें बिजनेस यूनिट लिक्विड प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी के लिए आधुनिक ऑयन एक्सचेंज रेसिन प्लांट की परियोजना, बिजनेस यूनिट हाई परफॉर्मेंस मटीरियल्स के लिए कंपाउडिंग फैसलिटी शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 11:22 IST