बहराइच में भेड़िये तो लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक 4 लोगों की मौत से हड़कंप

Lakhimpur Kheri Local News: उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों के आतंक की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. लखीमपुर खीरी में बीते 1 महीने में 4 से ज्यादा लोगों की बाघ के हमले में मौत हो गई है. यहां अब वन विभाग सख्ती से एक्शन के मूड में नजर आ रहा है. इन हमलों के बाद वन राज्य मंत्री ने भी जिले का दौरा किया है.

बहराइच में भेड़िये तो लखीमपुर खीरी में बाघ का आतंक 4 लोगों की मौत से हड़कंप
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के 2 जिलों लखीमपुर खीरी और बहराइच में जंगली जानवरों से आतंक से खौफ फैल गया है. लखीपुर खीरी में बाघ ने 4 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया. जंगली जानवरों के इस हमले से पूरे जिले में दहशत का माहौल फैल गया है. वहीं इसको लेकर अब वन विभाग भी सख्ती से निपटने के मूड में नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक लखीमपुर खीरी में 1 बाघ के आतंक से रहवासी दहशत में हैं. बीते 15 दिनों में यहां बाघ ने 4 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. अब इन हमलों के बाद से वन विभाग भी सख्ती से एक्शन के लिए तैयार हो गया है. जानकारी मिलने के बाद वनराज्य मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने भी जिले का दौरा किया है. साथ ही इसको लेकर एक डिटेल रिपोर्ट भी मांगी है. लोगों की सुरक्षा के लिए वन संरक्षकों की तैनाती इस बाघों कके हमलों को देखते हुए वन संरक्षकों की तैनाती की गई है. वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना के दौरे के बाद यहां दो मुख्य वन संरक्षक की तैनाती की गई है. वनराज्य मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने बताया कि जंगलों में पानी भर जाने की वजह से जंगली जानवर गांव की तरफ आकर रुक रहे हैं. इसी के चलते वन विभाग भी काफी सतर्क हो गया है. बता दें कि जंगलों में पानी भरने की वजह से जानवर रहवासी इलाकों का रुख कर रहे हैं. बहराइच में भेड़िये को भी पकड़ा वन विभाग की टीम ने जिले की महसी तहसील में लोगों को निशाना बनाने वाले एक नर भेड़िए को बृहस्पतिवार को पकड़ लिया. ‘आपरेशन भेड़िया’ के प्रभारी कमांडर और बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि हमने घाघरा नदी के कछार में स्थित सिसैया चूड़ामणि गांव के निकट चारा बांधकर पिंजरे और नदी किनारे बड़े-बड़े जाल लगाए थे. उन्होंने बताया कि आज सुबह नदी के किनारे लगे जाल में फंसते ही भेड़िए को पिंजरे में कैद कर लिया गया. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया भेड़िया पूर्ण वयस्क नर है. हमें हमलावर भेड़िए के जो पद चिह्न मिले हैं वह करीब 9 से 10 सेंटीमीटर के हैं. इस नर भेड़िए के पद चिह्न भी 9-10 सेंटीमीटर ही दिख रहे हैं. बधावन ने बताया कि इस जंगली जानवर को कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के पशु चिकित्सक दीपक वर्मा की देखरेख में वन रेंज कार्यालय में रखा गया है. Tags: UP newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 17:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed