बाढ़ की चपेट में खीरी के 120 से ज्यादा गांव रहना-खाना सब मुश्किल बारिश की भी

UP Flood: लखीमपुर खीरी के गोला तहसील क्षेत्र के चकपुरवा व कोरियाना गांव का अस्तित्व पिछले वर्ष ही समाप्त हो चुका है. शारदा नदी का जलस्तर कम होने की वजह से कटान भी शुरू हो गई है. सदर तहसील क्षेत्र के पांच गांव की करीब 2500 की आबादी शारदा नदी के निशाने पर आ गई. नदी का उफान कम होने के बाद कटान की रफ्तार बढ़ गई है.

बाढ़ की चपेट में खीरी के 120 से ज्यादा गांव रहना-खाना सब मुश्किल बारिश की भी
लखीमपुर खीरी: बाढ़ की तबाही के कारण परेशान जनपद खीरी के पलिया, निघासन, संपूर्णानगर, नकहा, फूलबेहड़ और धौरहरा व गोला तहसील क्षेत्र के करीब 120 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ का पानी घर के अंदर पहुंचने से राशन समेत कई चीजें तहस-नहस हो चुकी हैं. लोग जीवन व्यतीत करने के लिए खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं. तो दूसरी तरफ बारिश भी उनके जीवन व्यापन में खलल डाल रही है.  प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लंच पैकेट वह बाढ़ राहत उपलब्ध कराई जा रही है. गोला तहसील क्षेत्र के चकपुरवा व कोरियाना गांव का अस्तित्व पिछले वर्ष ही समाप्त हो चुका है. शारदा नदी का जलस्तर कम होने की वजह से कटान भी शुरू हो गई है. सदर तहसील क्षेत्र के पांच गांव की करीब 2500 की आबादी शारदा नदी के निशाने पर आ गई. नदी का उफान कम होने के बाद कटान की रफ्तार बढ़ गई है. धोबियाना, पकरियापुरवा, शंकरपुरवा और बेचनपुरवा सहित करीब आधा दर्जन गांव खतरे में हैं. 200 घरों की करीब 2500 की आबादी पर विस्थापन की तलवार लटक रही है. बाढ़ प्रभावित घरों की जियो टैगिंग लखीमपुर जिले में बाढ़ का हाल जानने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे. बाढ़ कटान पीड़ितों को आवास देने संबंधी घोषणा के बाद राजस्व कर्मियों ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है. हालांकि पहले भी सर्वे हुआ था, अब मकानों की जियो टैगिंग शुरू कर दी गई है. Tags: Lakhimpur Kheri News, Lakhimpur News, Local18, UP floodsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 11:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed