लद्दाख से केवल 3-4 बार ही मुस्लिम सांसद जीते हैं क्योंकि क्या बोले MP हनीफा

Ladakh News: लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा ने कहा कि मुस्लिम अगर एक साथ आ जाएं, तो उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता. मोहम्मद हनीफा 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर लगातार दो बार से जीत रहे बीजेपी को मात दी थी.

लद्दाख से केवल 3-4 बार ही मुस्लिम सांसद जीते हैं क्योंकि क्या बोले MP हनीफा
हैदराबाद. लद्दाख के सांसद ने कहा कि मुस्लिम अगर एकजुट हो जाएं, तो वह किसी को भी हरा सकते हैं. एमपी हाजी मोहम्मद हनीफा ने कहा, “लद्दाख के शिया और सुन्नी समुदाय के लोग एकजुट हुए और हमने जीत हासिल की; वरना दूसरे जीत जाते.” उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोग जानते थे कि अगर वे एकजुट नहीं हुए तो उनके समुदाय को दबा दिया जाएगा. वह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ हैदराबाद में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, “केवल 3-4 बार ही मुस्लिम सांसद वहां से जीते हैं, बाकी समय दूसरे ही चुने गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उस समय हम बंटे हुए थे और एकजुट नहीं थे. लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद, लोग नाराजगी के साथ बाहर आए और एकजुट हो गए क्योंकि वे जानते थे कि अगर वे एकजुट नहीं हुए तो उनकी समुदाय को दबा दिया जाएगा. इस चुनाव में, शिया और सुन्नी एकजुट हुए और परिणाम आपके सामने है.” लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा ने कई बार केंद्र शासित प्रदेश के लिए राज्य का दर्जा, 6वीं अनुसूची की सुरक्षा और सरकारी नौकरियों के लिए एक भर्ती एजेंसी… की मांग की है. 2014 और 2019 के आम चुनावों में लगातार दो जीत के बाद, 2024 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लद्दाख लोकसभा सीट एक प्रमुख शिया नेता मोहम्मद हनीफा से हार का सामना करना पड़ा था. मोहम्मद हनीफा कारगिल जिले से ताल्लुक रखते हैं. 1,35,524 वोटों में से हनीफा ने 65,259 वोट हासिल किए, जो 48.15% वोट शेयर है. इसके बाद कांग्रेस के त्सेरिंग नामग्याल को 37,397 वोट मिले, जो 27.59% वोट शेयर है, और बीजेपी के ताशी ग्यालसन को 31,956 वोट मिले, जो 23.58% वोट शेयर है. Tags: Asaduddin owaisi, Ladakh News, TelanganaFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 19:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed