शिमला में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी टूटा 10 साल का रिकॉर्ड जानें कब से मिलेगी राहत
शिमला में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी टूटा 10 साल का रिकॉर्ड जानें कब से मिलेगी राहत
Shimla Temperature : यह खबर सुकून की तलाश में शिमला पहुंच रहे सैलानियों की चिंता बढ़ाने वाली है. शिमला में गर्मी ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में 6 जिलों में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक चल रहा है.
कपिल देव. शिमला. हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से गर्मी कड़े तेवर दिखा रही है. प्रदेश में सूर्यदेव की तपिश दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राजधानी शिमला में 26 मई को सीजन के सबसे गर्म दिन रहा. इससे पहले 31 मई 2014 को इतना ही तापमान दर्ज किया गया था. पहाड़ों की रानी शिमला में दस साल बाद इतनी गर्मी हुई है. मैदानी क्षेत्रों में तापमान 44 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 27-28 मई के लिए कई भागों में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 29 मई के लिए यलो अलर्ट है. विभाग के अनुसार राज्य के कई भागों में 30 मई से 2 जून तक बारिश हो सकती है. इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में गत 48 घण्टों में 6 जिलों में तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक चल रहा है. मंडी, बिलासपुर, और मंडी में सामान्य से 6 डिग्री अधिक चल रहा है. प्रदेश में हीट वेव चल रही है. प्रदेश में अगले 48 घण्टों में बढ़ते तापमान से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. कुछ क्षेत्रों के लिए गर्मी का यलो अलर्ट जारी किया है वहीं मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि शिमला में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
इससे पहले 31मई 2104 को भी 30.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. 27 मई 2010 को 32.4 सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया था. यह अभी तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घण्टों में प्रदेश में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी. गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 28 मई से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है. इससे बारिश होने की संभावना है और इस बढ़ती गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
Tags: Himachal pradesh news, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 20:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed