कपिल ठाकुर
शिमला. उत्तर भारत में झुलसती गर्मी से लोग बेहाल हैं. पहाड़ों पर भी कमोबेश आलम ऐसा ही है. अब पहाड़ भी तप गए हैं और पारा चढ़ रहा है. हालांकि, राहत की बात है कि जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है और प्रदेश में बारिश (Rain Alert) के आसार हैं. सूबे में न्यूनतम पारा सामान्य से ज्यादा चल रहा है. वहीं, हिमाचल (Himachal Pradesh) के हमीरपुर का नेरी इलाका सबसे गर्म रहा. वहीं, 15 मई को हिमाचल प्रदेश में मई महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. शिमला में भी तापमान 27 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया.
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के 16 शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक है. ऊना शहर में पारा 41 डिग्री, मनाली में 25, बिलासपुर में 40.2, कुफरी 21, धर्मशाला 32, मंडी और सुंदरनगर, चंबा और कांगड़ा में 36-36 डिग्री तापमान मापा गया है. अहम बात यह है कि पहाड़ अब तपने लगे हैं और लोगों के पसीने छूट रहे हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश भर में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहे हैं. हालांकि शुक्रवार से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके चलते तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में देश भर में मौसम साफ बना रहा है. ऐसे में इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला है. संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 15 मई महीने का सबसे गर्म दिन रहा है. इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हमीरपुर के नेरी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा शिमला में भी बढ़ते तापमान का असर दिखा है. राजधानी शिमला में 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. हालांकि, राहत की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और हल्की बारिश अलग-अलग इलाकों में हो सकती है.
शिमला शर्मसार! दलित युवक से मारपीट, ऊपर से किया पेशाब, 5 आरोपी गिरफ्तार
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार से हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा, तूफान की भी संभावना जताई जा रही है.
Tags: Bad weather, Heatwave, Himachal pradesh, IMD alert, IMD forecast, Manali tourism, Shimla News Today, Weather AlertFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 07:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed