हिमाचल के रोहतांग की तरह चर्चित हिल स्टेशन कुफरी पर भी चला NGT का डंडा
हिमाचल प्रदेश के कुफरी में एनजीटी ने पर्यटकों की संख्या 2232 प्रतिदिन तय की. साथ ही घोड़ों के अनियंत्रित इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान पर हिमाचल सरकार को सख्त दिशा-निर्देश बनाने का आदेश दिया.