VIDEO: पहली बार देखा इतना बड़ा अजगर ऐसा लगा जैसे एनाकोंडा है 2 भाई हुए हैरान

Himachal Azgar Video: हिमाचल प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा सांप देखा गया. इंडियन रॉक पाइथन गौशाला में लकड़ियों के ढेर के नीचे छुपा बैठा है. बाद में इसे रेस्क्यू किया गया और जंगल में छोड़ा गया.

VIDEO: पहली बार देखा इतना बड़ा अजगर ऐसा लगा जैसे एनाकोंडा है 2 भाई हुए हैरान
मंडी. हिमाचल प्रदेश में पहली बार इतना विशालकाय अजगर (Mandi Azgar Video) देखा गया. देखकर ऐसा लगा कि मानों एनाकोंडा हो. बाद में अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है. हैरानी की बात है इस अजगर को उठाने के लिए 8-10 लोगों को मशक्कत करनी पड़ी और इसे एक बड़े ड्रम में डाला गया. दरअसल, मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में डैहर तहसील के बरोटी गांव में यह अजगर रेस्क्यू किया गाया. अजगर को देखकर लोगों के होश उड़ गए. लोगों ने देखा कि विशालकाय अजगर यानी इंडियन रॉक पाइथन गौशाला में लकड़ियों के ढेर के नीचे छुपा बैठा है. 9 सितंबर का यह मामला है. बरोटी गांव के संजय ठाकुर और उसके भाई चंद्रमणी ने गौशाला में लकड़ियां रखी थी. यह गौशाला काफी समय से खाली थी और यहां कोई पशु आदि नहीं रखे हुए थे. सोमवार सुबह जब यह दोनों भाई अन्य ग्रामीणों के साथ इन लकड़ियों को लाने के लिए गए तो इनके नीचे विशालकाल अजगर को देखकर होश उड़ गए. खबर पूरे गांव में आग की तरह फैली दोनों भाइयों ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी और देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. इतने में इसकी सूचना सुकेत वन मंडल को भी मिली और उन्होंने भी अपनी एक टीम इस अजगर को पकड़ने के लिए भेज दी. वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद इस अजगर को पकड़ लिया गया. पकड़ने के बाद इसे पानी की एक टंकी में डालकर वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. इलाके में कई दिन से चर्चाएं थी सुकेत वन मंडल के डीएफओ राकेश कटोच ने बताया कि इंडियन रॉक पाइथन को पकड़ लिया गया है, क्योंकि यह एक वन्य जीव है इसलिए इसे वापिस जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा, मौके पर पहुंचे लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो बनाए हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं, क्षेत्र में इस अजगर को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं का बाजार काफी गर्म था. कुछ लोगों ने इसे देखा था और इसके बाद क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए थे. अब इस अजगर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. Tags: Amazing wildlife video, Himachal pradesh news, Himachal Pradesh News Today, Mandi news, Python Viral VideoFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 08:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed